किड्जी जॉनी किड्स स्कूल में बांटी छठ की पूजन सामग्री

Oct 26, 2025 - 04:30
 0  0
किड्जी जॉनी किड्स स्कूल में बांटी छठ की पूजन सामग्री
पूर्णिया | डिप्टी मेयर पल्लवी गुप्ता ने शहर के कई छठ घाटों के साफ सफाई का निरीक्षण किया । इसी क्रम में वे पॉलिटेक्निक तालाब, लॉ कॉलेज तालाब, चूनापुर छठ घाट, कला भवन आदि का दौरा कर साफ- सफाई एवं विधि व्यवस्था का जायजा लिया । छठ घाट निरीक्षण के दौरान डिप्टी मेयर ने सफाई प्रभारी को जिन भी तालाब में पानी की कमी है उसे तालाब में अविलंब पानी की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। साथ ही साथ पूजा के पहले पहले घाट के अंदर ब्लीचिंग पाउडर, चुना आदि का छिड़काव तथा समुचित लाइट की व्यवस्था करवाने को कहा ताकि छठ व्रतियों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो । उन्होंने जिला प्रशासन से शहर के सभी बड़े छठ घाटों पर जिला प्रशासन से एसडीआरएफ की तैनाती की भी मांग की। उन्होंने कहा इस महापर्व में घर के बड़े बुजुर्गों के साथ-साथ छोटे बच्चे भी आते हैं जिससे कि घाट पर दुर्घटनाएं की आशंका बनी रहती है । डिप्टी मेयर ने पूर्णिया की जनता को छठ महापर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा छठ माता और भास्कर महाराज सभी छठ व्रतियों के जीवन में सुख शांति और उन्नति प्रदान करें । आगे उन्होंने कहा यह महापर्व जाति समुदाय से ऊपर उठकर मानव मानव को एक सूत्र में बांधने का एक मजबूत कड़ी है। इसे शांति और सौहार्द के साथ मनाएं । भास्कर टीम |बैसा/धमदाहा नहाय-खाय के साथ चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा शनिवार को नहाय खाय से शुरू हुआ। छठ पूजा शुरू होते ही बाजारों में चहल-पहल बढ़ गई है। शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के रौटा बाजार सहित आसपास के सभी बाजारों में पूजा सामग्रियों की खरीदारी को लेकर जबरदस्त भीड़ उमड़ पड़ी। दिनभर रौटा बाजार में लोगों की आवाजाही इतनी अधिक रही कि मुख्य सड़क पर कई बार जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। व्रती महिलाओं और उनके परिजनों ने सुबह से ही पूजा से संबंधित सामग्री की खरीदारी शुरू कर दी। बाजारों में सूप, डलिया, दौरी, फल, नारियल, गन्ना, सेब, केला, संतरा, नाशपाती आदि वस्तुओं की भारी मांग रही। हालांकि इस वर्ष महंगाई का असर छठ पूजा की तैयारियों पर भी साफ दिखाई दिया। फलों से लेकर पूजा सामग्रियों तक सभी के दामों में वृद्धि देखी गई। छठ व्रत में नई साड़ी का विशेष महत्व होने के कारण साड़ी की दुकानों पर महिलाओं की भीड़ लगी रही। महिलाएं छठी मैया को अर्पण के लिए तथा स्वयं पूजा के दिन पहनने हेतु नई साड़ियां चुनती नजर आईं। दुकानदारों ने बताया कि पर्व को देखते हुए कई दिनों पहले से ही साड़ियों का नया स्टॉक मंगाया गया था। वहीं, बाजारों में चूड़ी, बिंदी, सिंदूर, और साज-सज्जा से जुड़ी दुकानों पर भी महिलाओं की खासी भीड़ रही। दुकानदारों के चेहरे पर रौनक लौट आई है, क्योंकि छठ पर्व से पहले बाजार में कई दिनों बाद रौनक दिखी। ग्रामीण क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में लोग खरीदारी के लिए रौटा बाजार पहुंचे। भीड़ अधिक होने से कई जगह जाम की स्थिति बनती रही। पुलिस बल की मौजूदगी के बावजूद बाजार में रफ्तार बार-बार थमती रही।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News