कांग्रेस नेताओं में मारपीट, एक पहुंचे अस्पताल:'वोटर अधिकार यात्रा' का पोस्टर लगाने के लिए उलझे, स्थानीय लोगों ने किया बचाव
दरभंगा में सोमवार को कांग्रेस के 2 नेताओं के बीच मारपीट हो हई। दोनों ने एक दूसरे पर बांस से हमला कर दिया। हमले में जाले विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी डॉ. मस्कूर उस्मानी और मो. नौशाद घायल हो गए। मस्कूर उस्मानी को गंभीर चोट आई है, उन्हें डीएमसीएच रेफर किया गया। वहीं, नौशाद को हल्की चोट लगी है। दरअसल, कांग्रेस की 'वोटर अधिकार यात्रा' को लेकर अरतबेल चौक पर बैनर लगाया जा रहा था। पोस्टर मैं लगाऊंगा इसी बात लेकर दोनों नेताओं में बहस होने लगी। विवाद उतना बढ़ गया कि बात मारपीट तक पहुंच गई। घटना की सूचना पर आसपास के स्थानीय लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव कर स्थिति को संभाला। नेताओं की बेची लड़ाई भाइयों के बीच हुए झगड़े जैसी है कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने दोनों नेताओं के बीच विवाद की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि पोस्टर लगाने को लेकर आपस में झड़प हुई है। मैंने दोनों नेताओं से फोन पर बात कर ली है। कार्यकर्ताओं के बीच जोश अधिक है, जिससे ऐसी स्थितियां बन रही हैं, लेकिन इसका असर वोटर अधिकार यात्रा पर बिल्कुल नहीं पड़ेगा। कार्यक्रम पूर्व निर्धारित तिथि और समय पर ही होगा। यह घटना घर के भीतर भाइयों के बीच हुए झगड़े जैसी है। कांग्रेस और महागठबंधन में कोई मतभेद नहीं है, सिर्फ कार्यकर्ताओं का उत्साह कभी-कभी अनुशासन से बाहर हो जाता है। उन्होंने कहा कि कल 2 बजे तक यह सब कहीं भी देखने को मिल सकता है। पिछले दस दिनों के मिल रहे रिस्पॉन्स से युवाओं में जोश भरा हुआ है जो फट रहा है। 27 अगस्त को कार्यक्रम कांग्रेस के जिला प्रवक्ता मो असलम ने कहा कि यह कोई खास घटना नहीं है, छोटी-सी गलतफहमी थी, जिसे पार्टी स्तर पर सुलझा लिया जाएगा। दरअसल, कांग्रेस की वोटर अधिकार यात्रा 27 अगस्त को अतरबेल चौक पहुंचेगी। इसके मद्देनजर मंच और स्वागत की तैयारी की जा रही है। स्थानीय नेताओं के बीच हुए विवाद के बावजूद पार्टी नेतृत्व ने स्पष्ट कर दिया है कि कार्यक्रम तय समय पर ही होगा। पूर्व प्रत्याशी मस्कूर उस्मानी पर लगाया आरोप सिमरी थाना क्षेत्र के मिथिला चौक मिश्रौली स्थित मानसरोवर लाइन होटल संचालिका नीलम देवी ने थाना में आवेदन दिया है। जिसमें जाले विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी मस्कूर उस्मानी सहित उनके सहयोगियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। नीलम देवी ने कहा है कि 27 अगस्त को राहुल गांधी के स्वागत कार्यक्रम को लेकर जाले विधानसभा निवासी मो. नौशाद ने मेरे होटल को समारोह स्थल के रूप में बुक कराया था और इसके लिए लिखित सहमति पत्र भी दिया गया था। 25 अगस्त को मस्कूर उस्मानी अपने कुछ सहयोगियों मो. इंतखाब, मो. मिस्टर और अन्य अज्ञात लोगों के साथ होटल पहुंचे और पंडाल लगाने के कार्य में बाधा डालते हुए बांस बल्ला को हटाने लगे। विरोध करने पर उक्त लोगों ने उनके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। इसी दौरान मस्कूर उस्मानी भी वहां पहुंचे और सहयोगियों से कहा कि “नौशाद के टेंट का काम पूरी तरह से नष्ट कर दो और आग लगा दो, किसी भी कीमत पर कार्यक्रम नहीं होने देंगे।” नीलम देवी ने आरोप लगाया है कि इस दौरान उन्हें धमकाया गया कि अगर उन्होंने आवाज उठाई तो होटल में आग लगा दी जाएगी और उनके साथ भी बुरा व्यवहार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जब उनके बेटे ने विरोध किया तो मो. इंतखाब ने उसे धक्का मारकर गिरा दिया। बचाने गई तो उन्हें भी धक्का देकर जमीन पर पटक दिया गया, जिससे वे अपमानित हुईं।
मामले की जांच की जा रही है सिमरी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है। मामले का जांच करवा रहे हैं। घटनास्थल पर पुलिस की टीम गई हुई है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0