औरंगाबाद में प्रसव के दौरान महिला की मौत:आक्रोशित लोगों ने 2 घंटे तक सड़क जाम किया, चिकित्सक पर लगाया लापरवाही का आरोप

Aug 13, 2025 - 00:30
 0  0
औरंगाबाद में प्रसव के दौरान महिला की मौत:आक्रोशित लोगों ने 2 घंटे तक सड़क जाम किया, चिकित्सक पर लगाया लापरवाही का आरोप
औरंगाबाद में मंगलवार को निजी क्लीनिक में प्रसव के दौरान एक महिला की मौत हो गई। मामला गोह थाना मुख्यालय के रफीगंज रोड स्थित एक निजी क्लीनिक का है। मृतका की पहचान थाना क्षेत्र के दामोदरपुर गांव निवासी साजन आलम की 30 वर्षीय पत्नी रोजी खातून के रूप में हुई है। मंगलवार की सुबह करीब 9 बजे महिला को प्रसव के लिए डॉ. एन आलम के पास भर्ती कराया था। करीब 12 बजे ऑपरेशन से ठीक पहले एक इंजेक्शन लगाया और कुछ देर बाद ही महिला की मौत हो गई। महिला की मौत होने के बाद परिजन हंगामा करने लगे। हंगामा होते देख अस्पताल संचालक, चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी क्लीनिक बंद कर फरार हो गए। घटना के बाद आक्रोशित परिजन ने स्टेट हाईवे 68 को जाम कर दिया।आक्रोशित लोगों ने लगभग 2 घंटे तक सड़क पर शव को रखकर आगजनी कर आवागमन बाधित कर दिया। जिसके कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। आवागमन करने में लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाया। स्थानीय लोगों की पहल पर मामला शांत हुआ परिजन ने बताया कि मृतका का पहले से 5 साल का एक बच्चा है। मंगलवार को दूसरे बच्चे के लिए प्रसव पीड़ा शुरू होने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन चिकित्सक की लापरवाही से उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष मो. इरशाद दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग उनकी एक भी सुनने को तैयार नहीं थे। बाद में स्थानीय लोगों की पहल पर मामले को शांत कराया गया। सड़क जाम की सूचना पर चिकित्सक के पक्ष से कुछ तथाकथित समाजसेवी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले को मैनेज कर दिया। थाना अध्यक्ष मो. इरशाद ने बताया कि परिजनों ने शव का पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार कर दिया। मामले में किसी ने कोई लिखित आवेदन नहीं दिया है। आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। 1 ।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News