औरंगाबाद में दो बाइकों के बीच जबरदस्त टक्कर:महिला समेत 3 जख्मी, बहन के घर राखी बंधवाने जा रहे थे; अस्पताल में ही बांधनी पड़ी राखी

Aug 9, 2025 - 16:30
 0  0
औरंगाबाद में दो बाइकों के बीच जबरदस्त टक्कर:महिला समेत 3 जख्मी, बहन के घर राखी बंधवाने जा रहे थे; अस्पताल में ही बांधनी पड़ी राखी
औरंगाबाद में दो बाइकों के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में दोनों बाइक पर सवार महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना शहर के ओवर ब्रिज के पास की है। घायलों की पहचान झारखंड के पलामू जिला अंतर्गत हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के पोलडीह जगदीशपुर गांव के रहने वाले राकेश कुमार सिंह, उनकी पत्नी प्रियंका सिंह और कुटुंबा थाना क्षेत्र के मटापा गांव के रहने वाले विक्रम पाल के रूप में की गई। राकेश और उसकी पत्नी प्रियंका एक बाइक पर सवार थे, जबकि विक्रम पाल दूसरे भाई पर सवार था। घटना के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने तीनों घायलों को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया और घटना की जानकारी उनके परिजनों को दी। दोनों बाइक सवार अपनी बहनों से राखी बंधवाने जा रहे थे दुर्घटना की सूचना मिलते ही जख्मी के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। चिकित्सकों ने राकेश की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। जबकि उसकी पत्नी प्रियंका तथा दूसरे बाइक सवार विक्रम का इलाज सदर अस्पताल में ही जारी है। दुर्घटना की सूचना पर सदर अस्पताल पहुंचे जख्मी के परिजनों ने बताया कि दोनों बाइक पर सवार जख्मी राखी बंधवाने अपने-अपने बहन के घर जा रहे थे। विक्रम पाल अपने बहन के घर बारुण थाना क्षेत्र के बकतरपा गांव जा रहा था। वहीं राकेश अपनी पत्नी के साथ अपने बहन के घर शहर के न्यू एरिया स्थित चित्तौड़गढ़ जा रहा था। इस दौरान ओवर ब्रिज के पास विक्रम की बाइक बेकाबू हो गई और पीछे से राकेश की बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया। घटना में तीनों बुरी तरह से जख्मी हो गए। विक्रम बेहोश हो गया था। अस्पताल में इलाज के बाद जब विक्रम को होश आया तो उसकी बहन लक्ष्मी ने अस्पताल में ही राखी बांधकर उसके मंगल स्वास्थ्य की कामना की।जबकि राकेश की बहन भी अपने भाई और भाभी के इलाज में जुटी रही। उसने बताया कि भाभी की इलाज के बाद वह भाई को राखी बांधने जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News