बिहार में बड़े उद्योगपतियों को आकर्षित करने के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन पैकेज-2025 को मंजूरी दी गई। बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की। कैबिनेट में 26 एजेंडे मंजूर किए गए। मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने कहा कि 31 मार्च 2026 तक सूबे में निवेश करने वाले उद्योगों के लिए फ्री जमीन, टैक्स छूट समेत कई प्रोत्साहन तय किए गए हैं। मीणा ने बताया कि आजादी के बाद 73 साल में बियाडा की तरफ से अब तक 8 हजार एकड़ जमीन अर्जित की गई है। पिछले एक-सवा साल में 14600 एकड़ जमीन अधिग्रहण का निर्णय हुआ है। सरकार काठमांडू, शारजाह, बैंकाक, कोलंबो, सिंगापुर जाने वाली 5 डायरेक्ट अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए 5 से 10 लाख का ट्रिप अराउंड पैकेज भी देगी। जानिए... क्या-क्या सुविधाएं 1 रु. की टोकन मनी पर जमीन निवेश करने वाली कंपनियों को एक रुपए के टोकन मनी पर औद्योगिक पार्क या क्षेत्र में जमीन दी जाएगी। 1000 करोड़ या अधिक निवेश पर 25 एकड़ जमीन। 100 करोड़ से अधिक निवेश और 1000 रोजगार देने वाली कंपनियों को 10 एकड़ जमीन। फॉर्च्यून 500 कंपनियों को 10 एकड़ जमीन मिलेगी। इस दायरे से बाहर की कंपनियों को 50% छूट पर औद्योगिक जमीन मिलेगी। कंपनियों को ये छूट भी मिलेगी... वित्तीय सहायता के तीन विकल्प 1. बैंक लोन पर ब्याज दर में 40 करोड़ तक की मदद और स्टेट जीएसटी पर 100% छूट। 2. 14 साल तक एसजीएसटी प्रतिपूर्ति (300% तक) व 20-30% पूंजीगत सब्सिडी। 3. कैपिटल सब्सिडी दी जाएगी। प्रोजेक्ट की लागत का 30 % तक हो सकती है। फतुहा में फिनटेक सिटी पटना के फतुहा में फिनटेक सिटी बनेगी। लागत 408 करोड़, 242 एकड़ जमीन। गुजरात की गिफ्ट सिटी की तर्ज पर निर्माण। इसमें नवाचार आधारित उद्योग और लॉजिस्टिक सेक्टर के प्रोजेक्ट होंगे। राज्य में निवेश की बड़ी संभावनाएं... नई प्रोत्साहन नीति से उड़ान मिलेगी
प्रश्न: राज्य में निवेश की क्या संभावना है? प्रश्न: बिहार औद्योगिकीकरण में पीछे क्यों? प्रश्न: जमीन कैसे उपलब्ध होगी? प्रश्न: पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा?