ओेएलएक्स पर डाला था बैट का विज्ञापन, खरीदने का झांसा देकर 79 हजार रुपए ठगे

Aug 27, 2025 - 04:30
 0  0
ओेएलएक्स पर डाला था बैट का विज्ञापन, खरीदने का झांसा देकर 79 हजार रुपए ठगे
गर्दनीबाग इलाके में रहने वाले शंभू कुमार के बेटे से क्रिकेट बैट खरीदने के नाम पर 79 हजार की ठगी हो गई। शंभू के बेटे ने बैट बेचने के लिए ओएलएक्स पर डाला था। एक खरीदार ने कॉल किया और कहा कि 6500 रुपए में ले लेंगे। उसने पैसा भेजने के लिए स्कैनर मांगा। उस पर पैसा नहीं जाने की जानकारी जालसाज ने दी। उसके बाद जालसाज ने कहा कि मेरे स्कैनर पर दो हजार भेज दें। बैट की कीमत और दो हजार जोड़कर देंगे। शंभू के बेटे ने दो हजार रुपए भेज दिए। जालसाज ने फिर कहा कि उसके खाते से पैसा नहीं जा रहा है। इसके बाद फिर से 6500 रुपए अपने खाते में डलवाने में वह सफल रहा। साथ ही शंभू कुमार की पत्नी के खाते के स्कैनर से उसके स्कैनर को स्कैन किया गया तो 72,500 रुपए की निकासी हो गई। शंभू कुमार ने गर्दनीबाग थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस ने कुछ पैसों को होल्ड करा दिया। उधर, 125 यूनिट फ्री बिजली की सुविधा बहाल करने का झांसा देकर शातिर ने उपभोक्ता से ठगी कर ली। राजीवनगर रोड नंबर चार के रहने वाले विष्णुदेव सिंह ने साइबर थाने में केस दर्ज कराया है। उनसे करीब 44 हजार की ठगी हुई है। उन्होंने पुलिस को बताया कि शातिर ने फोन किया और खुद को बिजली अधिकारी बताया। कहा कि आपको 125 यूनिट बिजली फ्री तभी मिलेगी जब आप अपना डाटा अपडेट करेंगे। शातिर उन्हें फोन पर उलझाए रखा और कई जानकारी हासिल कर ली। इसके बाद उनके खाते से पैसे निकाल लिये। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News