इस्लामपुर में जन सुराज की बदलाव सभा:शिक्षा, स्वास्थ्य और पलायन पर चर्चा, शिक्षा-स्वास्थ्य-रोजगार पर हुई चर्चा

Aug 8, 2025 - 04:30
 0  0
इस्लामपुर में जन सुराज की बदलाव सभा:शिक्षा, स्वास्थ्य और पलायन पर चर्चा, शिक्षा-स्वास्थ्य-रोजगार पर हुई चर्चा
रोहतास जिले के करगहर प्रखंड क्षेत्र के इस्लामपुर गांव में देर शाम जन सुराज बदलाव सभा का आयोजन किया गया। इस सभा में सैकड़ों ग्रामीण शामिल हुए। कार्यक्रम में जन सुराज के सुत्रधार प्रशांत किशोर के बिहार बदलाव से जुड़े विचारों को रखा गया। सभा में शिक्षा, स्वास्थ्य, पलायन और रोजगार जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई। कार्यक्रम में आए अतिथियों का अंग वस्त्र और पुष्प हार से सम्मान किया गया। जन सुराज के संभावित उम्मीदवार सत्यम पांडेय ने कहा, "मैं जन सुराज के बिहार बदलाव अभियान से जुड़ा हूं। मैं आपके बीच का बेटा बनकर रहूंगा, नेता बनकर नहीं।" उन्होंने बताया कि वे प्रशांत किशोर के बिहार से पलायन रोकने और राज्य में ही रोजगार सृजन के विचारों से प्रभावित होकर जन सुराज से जुड़े हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता सत्यम पांडेय ने की, जबकि संचालन प्रखंड अध्यक्ष एन सुराज कृष्णा पासवान ने किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष हीरालाल कुशवाहा, प्रदेश कार्य समिति सदस्य संजय पांडेय, जिला महासचिव अतेन्द्र सिंह, आशुतोष तिवारी, युवा अध्यक्ष जन सुराज विकास पांडेय, आदर्श पांडेय, लालबाबू कुमार, ज्योति प्रकाश कुशवाहा, आशीष पांडेय, मनोज राम, मुसा आलम, मेराज आलम सहित अन्य कई लोग उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News