पूर्णिया के मीरगंज में इंस्टाग्राम रील को लेकर दो पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए। देखते ही देखते विवाद इस कदर बढ़ गया कि दोनों ओर से जमकर लाठी-डंडे और लोहे की रॉड चलने लगे। इस झगड़े में दोनों समुदायों से 10 लोग घायल हो गए, इनमें 3 की हालत गंभीर है। घटना मीरगंज के बहेलिया स्थान चौराहे के समीप की है। मारपीट की सूचना मिलते ही मीरगंज थानाध्यक्ष रौशन कुमार भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। हालात को काबू किया जा सका। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में एडमिट कराया गया है। जहां सभी का इलाज जारी है। मामले की शुरुआत 18 अगस्त को हुई। रंगपुरा दक्षिण गांव के रहने वाले एक युवक ने अपनी थार गाड़ी पर वीडियो बनाकर फेसबुक और इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था। 24 अगस्त को इस वीडियो पर भद्दी टिप्पणी और गाली-गलौज करते हुए दूसरा वीडियो फेसबुक और इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया। इसी वीडियो को लेकर दोनों पक्षों में तनाव बढ़ता गया और फिर इस तनाव ने आखिर में हिंसक रूप ले लिया। हथियार दिखाकर उससे 5 हजार रुपए भी छीने मीरगंज के बड़ी बैगना के रहने वाले पीड़ित परिवार ने बताया कि उनका भाई शाम 5 बजे घर से बहेलिया स्थान गया था। इसी दौरान रंगपुरा के कुछ युवक वहां पहुंचे और उसे घेरकर बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। हथियार दिखाकर उससे 5 हजार रुपए भी छीन लिए गए। शोरगुल सुनकर जब तक परिजन मौके पर पहुंचे, वहां पहले से मौजूद 30-40 युवकों ने उनके साथ भी मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान एक युवक को लोहे की रॉड से सिर पर वार कर घायल कर दिया गया। इन आरोपों के जवाब में दूसरे पक्ष ने कहा कि फेसबुक और इंस्टाग्राम पर पोस्ट गए गए वीडियो पर भद्दी टिप्पणी और गाली-गलौज किया जाना हमले का कारण बना। वे लोग बाजार में सामान खरीद रहे थे, तभी अचानक विरोधी गुट ने उनके ऊपर हमला कर दिया। दोनों पक्षों ने पुलिस को दिया आवेदन मारपीट की खबर मिलते ही मीरगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद स्थिति को नियंत्रित किया जा सका। घायलों को पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में एडमिट कराया गया है। जहां सभी का इलाज जारी है। घटना को लेकर मीरगंज थानाध्यक्ष रोशन कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों से लिखित आवेदन मिला हुआ है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है और पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। हालात पुलिस के काबू में है।