इंडिया गठबंधन ने इस बार गलत मुद्दा उठाया-उपेंद्र कुशवाहा:राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष बोले- इंडिया गठबंधन के नेता हार को छिपाने की तैयारी कर रहे

Aug 17, 2025 - 16:30
 0  0
इंडिया गठबंधन ने इस बार गलत मुद्दा उठाया-उपेंद्र कुशवाहा:राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष बोले- इंडिया गठबंधन के नेता हार को छिपाने की तैयारी कर रहे
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा क्षेत्र दौरा के दौरान औरंगाबाद पहुंचे। जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस दौरान शहर के दानी बिगहा स्थित सर्किट हाऊस में मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए महागठबंधन के वोटर अधिकार यात्रा पर तंज कसा। उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि एक तरफ चुनाव आयोग के बिहार में कराए जा रहे विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव वोटर अधिकार यात्रा निकल रहे है। इन सबके इन यात्राओं से अलग एनडीए अपनी धुन में दिख रही है। कुशवाहा ने अपने बयान में कहा कि इंडिया गठबंधन ने इस बार गलत मुद्दा उठाया है। क्योंकि इंडिया गठबंधन की जमीन खिसक गई है और आने वाले विधानसभा चुनाव के हार को जनता के सामने पहुंचाने की तैयारी पहले ही की जा रही है। महागठबंधन की हार निश्चित चुनाव आयोग ने राहुल गांधी से एफिडेविट कर आरोप की मांग की। लेकिन विपक्ष पीछे भाग रहा है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन जान चुकी है कि उनकी हार निश्चित है। ऐसे में हार के बाद एसआईआर को अपनी हार की वजह बताने में कोई दिक्कत नहीं हो। इसी कारण राहुल यात्रा पर निकल रहे हैं। बिना तथ्य के किसी भी मामलों को जनता के बीच मुद्दा बनाकर उन्हें बरगलाना महागठबंधन के सभी नेताओं की आदत बन चुकी है और इसी को लेकर कई बार उन्हें माफी भी मांगनी पड़ी है । हाल के दिनों में चिराग पासवान के दिए गए बयानों की चर्चा करते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि उनके बयानों को गलत तरीके से प्रस्तुत किया जा रहा है। वही नहीं गठबंधन दल के सभी नेता की तैयारी पूरे 243 सीटों पर है। क्योंकि हमें सरकार बनानी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News