आपसी रिश्तों को मजबूत करना ही उद्देश्य : विकास सेठी
मेदिनीनगर चैंंबर व लायंस क्लब का पारिवारिक मिलन कार्यक्रम संपन्न मेदिनीनगर. शहर के पांकी रोड बारालोटा स्थित ग्रीन वैली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में पारिवारिक मिलन सह पिकनिक कार्यक्रम हुआ. मेदिनीनगर चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज एवं लायंस क्लब आफ मेदिनीनगर के सदस्यों ने हिस्सा लिया. चैंबर के अध्यक्ष विकास सेठी ने पारिवारिक मिलन कार्यक्रम के आयोजन के औचित्य पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से संगठनात्मक रिश्तों को सुदृढ बनाया जा सकता है और पारिवारिक जुड़ाव को मजबूती मिलेगी. इसी उद्देश्य को लेकर इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. दोनों संगठन के सदस्यों का मिलन हुआ और परिवार के सदस्य के रूप में एक-दूसरे को समझने का अवसर प्राप्त हुआ. चैंबर व क्लब के सदस्यों के बीच फैंसी क्रिकेट मैच हुआ. विभिन्न तरह के मनोरंजन के कार्यक्रम आयोजित किये गये. रांची के गेम प्रबंधक रूपाली सिंह ने महिलाओं, बच्चों व दंपतियों के लिए कई खेलों का आयोजन किया. प्रीतिभोज में लोगों ने विभिन्न तरह के व्यंजनों का आनंद उठाया.क्लब के अध्यक्ष गुरवीर सिंह ने कहा कि युवाओं को संगठित करने में यह पारिवारिक मिलन कार्यक्रम कारगर साबित होगा. मौके पर डॉ प्रवीण सिद्धार्थ, प्रदीप नारायण, सोनी कुमारी, डॉ रविस कुमार, डॉ आनंद मोहन, डॉ विनित कुमार, लीली मिश्रा, आकांक्षा जायसवाल सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post आपसी रिश्तों को मजबूत करना ही उद्देश्य : विकास सेठी appeared first on Prabhat Khabar.
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0