“आप मुजफ्फरपुर में इलाज कीजिए, यहां आने की जरूरत नहीं":मधुबन CHC प्रभारी को पूर्व मंत्री राणा रणबीर सिंह ने फोन कर कहा-अस्पताल तो यूं ही चलेगा

Aug 13, 2025 - 00:30
 0  0
“आप मुजफ्फरपुर में इलाज कीजिए, यहां आने की जरूरत नहीं":मधुबन CHC प्रभारी को पूर्व मंत्री राणा रणबीर सिंह ने फोन कर कहा-अस्पताल तो यूं ही चलेगा
मोतिहारी मधुबन सीएचसी में प्रसूताओं को मिलने वाले पौष्टिक आहार के बर्बादी और कुप्रबंधन का मामला सामने आया है। हेल्थ मैनेजर अनिल कुमार की लापरवाही के चलते बड़ी मात्रा में पौष्टिक आहार एक्सपायर हो गया, जिसे सफाईकर्मियों के बीच बांटे जाने की शिकायत सामने आई है। पूर्व मंत्री राणा रणबीर सिंह को जब इस बात की जानकारी मिली, तो उन्होंने तत्काल इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए सिविल सर्जन के साथ अस्पताल का निरीक्षण किया। प्रभारी डॉक्टर नदारद, फोन भी नहीं उठाया जांच के दौरान अस्पताल के प्रभारी डॉ. इंद्रजीत प्रसाद अस्पताल में मौजूद नहीं थे। सिविल सर्जन ने उन्हें कई बार कॉल किया, लेकिन उन्होंने फोन उठाना जरूरी नहीं समझा। काफी देर बाद जब फोन रिसीव किया गया, तो उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी की तबीयत खराब है और वे मुजफ्फरपुर में हैं। जब पूछा गया की आप छुट्टी पर है तो नहीं,फोन पर ही विधायक ने नाराजगी जताते हुए कहा, “आप वहीं मुजफ्फरपुर में इलाज कीजिए, यहां आने की जरूरत नहीं है। अस्पताल तो यूं ही चल रहा है।” इस प्रतिक्रिया से साफ जाहिर था कि विधायक डॉक्टर की गैर-जवाबदेही से बेहद नाराज हैं। पोषाहार खुलते ही सामने आई हकीकत जांच के दौरान जब प्रसूताओं को दिए जाने वाले पोषाहार के पैकेट का सैंपल खोला गया, तो उसके भीतर मौजूद सभी खाद्य सामग्री एक्सपायर्ड पाई गई। इस दृश्य को देखकर विधायक आगबबूला हो उठे और मौके पर ही प्रभारी को फोन कर कड़ी फटकार लगाई। जानकारी के अनुसार यह मामला ब्रजेश सिंह नामक व्यक्ति द्वारा डीएम, सिविल सर्जन को दी गई शिकायत के बाद प्रकाश में आया। शिकायत में कहा गया था कि एक्सपायर हो चुके पौष्टिक आहार को सफाईकर्मियों के बीच वितरित किया जा रहा है। पहले निरीक्षण के दिन अस्पताल में कोई कर्मी मौजूद नहीं था, जिससे विधायक को खाली हाथ लौटना पड़ा। लेकिन आज दोबारा सिविल सर्जन के साथ पहुंचकर उन्होंने मौके पर जांच की और साक्ष्य के तौर पर एक्सपायर्ड पोषाहार जनता के सामने रखवाया।अब देखना यह है कि क्या सिविल सर्जन ऐसे लापरवाह प्रभारी डॉक्टर और हेल्थ मैनेजर के खिलाफ कोई कड़ी कार्रवाई करेंगे

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News