अररिया में व्यक्ति ने सुंदरी हाट में लगाई फांसी:5 दिन पहले घर से निकला, 6 महीनों से तनाव और डिप्रेशन में था

Aug 26, 2025 - 16:30
 0  0
अररिया में व्यक्ति ने सुंदरी हाट में लगाई फांसी:5 दिन पहले घर से निकला, 6 महीनों से तनाव और डिप्रेशन में था
अररिया के कुर्साकांटा बाजार में रहने वाले सुनील कुमार साह (52) ने सुंदरी हाट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के पिता का नाम रामलाल साह है। सूचना मिलते ही कुआड़ी थाना के सब-इंस्पेक्टर उदयभान और सुधीर कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को नीचे उतारकर पंचनामा तैयार किया। मंगलवार दोपहर 2 बजे शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेजा गया। FSL की टीम ने भी मौके का निरीक्षण किया। प्रारंभिक जांच में आत्महत्या का मामला सामने आया है। गुरुवार को कोर्ट केस के लिए गया था अररिया मृतक के बड़े भाई अनिल कुमार साह ने बताया कि सुनील गुरुवार को कोर्ट केस की तारीख के लिए अररिया गया था। इसके बाद वह घर नहीं लौटे। परिजनों को जानकारी मिली कि वह अपने ससुराल नेपाल चले गए थे। 6 महीनों से तनाव और डिप्रेशन में मृतक के भतीजे गणेश कुमार के अनुसार, सुनील पिछले 6 महीनों से तनाव में थे और डिप्रेशन से जूझ रहे थे। इसी को आत्महत्या का कारण माना जा रहा है। स्थानीय लोगों ने सुनील को एक मिलनसार और मेहनती व्यक्ति बताया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और एफएसएल जांच के निष्कर्षों के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। कुवांरी थाना अध्यक्ष से संपर्क का प्रयास किया गया, लेकिन उसका फोन नहीं लगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News