अररिया में 13 सितंबर को लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत:लंबित मामलों की सूची तैयार करने के निर्देश, ग्रामीण इलाकों में चलेगा जागरूकता अभियान

Aug 25, 2025 - 20:30
 0  0
अररिया में 13 सितंबर को लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत:लंबित मामलों की सूची तैयार करने के निर्देश, ग्रामीण इलाकों में चलेगा जागरूकता अभियान
अररिया के व्यवहार न्यायालय परिसर में 13 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इसकी तैयारियों को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता सचिव रोहित श्रीवास्तव ने की। विभागों को मिले स्पष्ट निर्देश बैठक में जिला परिवहन कार्यालय (DTO), वन विभाग, विद्युत विभाग, श्रम विभाग, खनन विभाग और नाप-तौल विभाग के प्रतिनिधि मौजूद रहे। सभी को अपने-अपने लंबित मामलों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया गया है। ग्रामीण इलाकों में जागरूकता अभियान राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर लगाए जाएंगे। लोगों को इसके फायदे और आसान प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी जाएगी। सचिव रोहित श्रीवास्तव ने कहा कि, लोक अदालत का मुख्य उद्देश्य लंबित मामलों का जल्द और सरल निपटारा करना है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे इस अवसर का लाभ उठाकर अपने लंबित मामलों का समाधान कराएं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News