अगुवानी गंगा घाट पर स्नान के दौरान तीन युवक डूबे:खगड़िया में एसडीआरएफ की सतर्कता से बचाई गई तीनों की जान

Aug 9, 2025 - 16:30
 0  0
अगुवानी गंगा घाट पर स्नान के दौरान तीन युवक डूबे:खगड़िया में एसडीआरएफ की सतर्कता से बचाई गई तीनों की जान
खगड़िया जिले के परबत्ता प्रखंड के अगुवानी गंगा घाट पर श्रावण मास की पूर्णिमा और रक्षा बंधन के अवसर पर आज भारी भीड़ जुटी। सुबह से ही हजारों लोग गंगा स्नान के लिए घाट पर पहुंचे। इसी दौरान स्नान कर रहे तीन युवक गहरे पानी में डूबने लगे। मौके पर तैनात एसडीआरएफ की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। गंगा नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है। नदी का किनारा अब सीधे जीएन बांध से सट गया है। स्थानीय लोगों को नदी की वास्तविक गहराई का अंदाजा नहीं हो पा रहा है, जिससे थोड़ी सी असावधानी खतरनाक साबित हो रही है। घटना में 22 वर्षीय राहुल कुमार और उसके दो साथी शामिल थे। वे गंगा घाट पर स्नान करते समय तैरने का प्रयास कर रहे थे। पानी की गहराई का अनुमान न होने के कारण तीनों डूबने लगे। अंचलाधिकारी द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के तहत तैनात एसडीआरएफ की टीम ने डूबते युवकों को देखा और तत्परता दिखाते हुए उन्हें बचा लिया। बचाव अभियान में एसडीआरएफ के श्रीकांत कुमार, रजनीश कुमार, गुड्डू कुमार और बृजेश कुमार शामिल थे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News