VIDEO:पवन सिंह ने बताया घर पर क्यों मौजूद थी पुलिस? पत्नी ज्योति सिंह ने लगाया था कौन सा गंभीर आरोप?

Oct 7, 2025 - 20:30
 0  0
VIDEO:पवन सिंह ने बताया घर पर क्यों मौजूद थी पुलिस? पत्नी ज्योति सिंह ने लगाया था कौन सा गंभीर आरोप?
पटना. भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के बीच चल रहा विवाद एक बार फिर सुर्खियों में है. दरअसल हाल ही में ज्योति सिंह पवन सिंह के घर पहुंचीं, जहां वह फूट-फूटकर रो पड़ीं और अभिनेता पर कई गंभीर आरोप लगाए. इसके बाद अब पवन सिंह ने सोशल मीडिया पर चुप्पी तोड़ते हुए अपना पक्ष रखा है. पवन सिंह ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि जनता उनके लिए भगवान के समान है और वे कभी किसी की भावना को ठेस नहीं पहुंचा सकते. उन्होंने बताया कि ज्योति करीब डेढ़ घंटे तक उनके घर पर रहीं और बार-बार चुनाव लड़वाने की बात करती रहीं, जो उनके बस की बात नहीं थी. पवन सिंह ने यह भी स्पष्ट किया कि उनके घर पर पुलिस पहले से मौजूद थी ताकि किसी तरह की अनहोनी न हो. इस बयान के बाद ज्योति सिंह ने भी सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि वे किसी से डरने वाली नहीं हैं और जल्द ही अपना पक्ष खुलकर रखेंगी.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News