LN मिश्रा इंस्टीट्यूट पहुंचे CM,क्लासरूम में बच्चों से की बात:कल गर्ल्स हॉस्टल और MDC ब्लॉक का उद्घाटन, छात्रों से कहा- खूब पढ़ो और आगे बढ़ो

Aug 18, 2025 - 16:30
 0  0
LN मिश्रा इंस्टीट्यूट पहुंचे CM,क्लासरूम में बच्चों से की बात:कल गर्ल्स हॉस्टल और MDC ब्लॉक का उद्घाटन, छात्रों से कहा- खूब पढ़ो और आगे बढ़ो
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को ललित नारायण मिश्रा इंस्टीट्यूट के विभिन्न भागों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने एकेडमिक ब्लॉक, टेक्निकल ब्लॉक, लैब, प्रशासनिक भवन, क्लास रूम सहित पूरे परिसर का भ्रमण किया। वहां की व्यवस्थाओं और शैक्षणिक एक्टिविटीज की डिटेल जानकारी ली। साथ ही उन्होंने क्लास रूम में मौजूद छात्र-छात्राओं से बातचीत के दौरान कहा कि आपलोग अच्छे से पढ़ाई करें और अपने उद्देश्य को प्राप्त करें। कल गर्ल्स हॉस्टल और MDC ब्लॉक का उद्घाटन करेंगे सीएम इंस्टीट्यूट के रजिस्ट्रार सुधीर कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री इस संस्थान के अध्यक्ष हैं। कल यहां गर्ल्स हॉस्टल और मैनेजमेंट डेवलपमेंट सेंटर (MDC ब्लॉक) का उद्घाटन होने वाला है, उसी की तैयारी को लेकर आज मुख्यमंत्री यहां विजिट करने आए थे। पहले वह प्रिंसिपल के चेंबर में गए। उसके बाद वह दो क्लास रूम में भी गए, जहां उन्होंने देखा कि कैसे पठन-पाठन हो रहा है। 4.99 करोड़ रुपए की लागत से बना दो गर्ल्स हॉस्टल उन्होंने आगे बताया कि दो ब्लॉक में दो गर्ल्स हॉस्टल का निर्माण 4.99 करोड़ रुपए की लागत से हुआ है। इसमें रहने की क्षमता 168 है। इसमें पूरी तरह से एयर कंडीशन्ड रूम है। वहीं, न MDC ब्लॉक में करियर डेवलपमेंट के लिए शॉर्ट टर्म कोर्सेज चलेंगे। यहां मुख्य तौर पर जॉब ट्रेनिंग के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसमें AI और अन्य सॉफ्टवेयर कोर्स को लेकर भी पढ़ाई होगी। यहां पढ़ाए जाने वाले कोर्स ऑन डिमांड होंगे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News