Deoghar news : सड़क किनारे अज्ञात अधेड़ का शव हुआ बरामद, जांच में जुटी पुलिस
प्रतिनिधि, जसीडीह. जसीडीह थाना क्षेत्र के टाभाघाट मोड़ के समीप स्थित पेट्रोल पंप के पास सड़क किनारे गढ्ढे से पुलिस ने मंगलवार की देर रात को एक अज्ञात 50 वर्षीय अधेड़ का शव बरामद किया. मृतक अधेड़ की पहचान नही हो सकी है. शव सड़क किनारे एक छोटे गढ्ढे में जमा पानी में शव पड़ा था. जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात को आसपास के लोगों ने उक्त स्थान पर देखा कि अधेड़ पड़ा हुआ था. इसके बाद इसकी जानकारी जसीडीह थाना को दी गयी. सूचना मिलते ही थाना से एएसआइ अभय कुमार जवान के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल की. इसके बाद पुलिस ने गढ्ढे से शव को निकाल कर सदर अस्पताल देवघर भेज दिया. दूसरे दिन पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया. पुलिस को मृतक के पास से उसकी पहचान के लिए किसी प्रकार की कागजात सहित कोई समान नही मिल पाया है. जबकि आसपास के लोग व राहगीर देखने के लिए पहुंचे, लेकिन किसी ने उसकी पहचान नहीं की. पुलिस ने आशंका जाहिर करते हुए कहा कि संभवत अधेड़ की मौत अचानक गड्ढे में गिर जाने से हो गयी होगा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा किया जायेगा. मृतक ने सादे रंग की शर्ट व ब्लू रंग की पैंट पहनी हुई थी. घटना को लेकर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Deoghar news : सड़क किनारे अज्ञात अधेड़ का शव हुआ बरामद, जांच में जुटी पुलिस appeared first on Prabhat Khabar.
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0