Darbhanga : पैसेंजर ग्रोथ मामले में दरभंगा हवाई अड्डा बना सूबे में टॉप
अप्रैल से सितंबर माह के बीच 64 प्रतिशत रिकार्ड बढ़ोतरीराजधानी पटना एवं गया को पीछे छोड़ बना अव्वल
पटना का पैसेंजर ग्रोथ रेट 21 तो गया का मात्र 2.6 प्रतिशतछह माह में 3.86 लाख से अधिक लोगों ने दरभंगा से की हवाई यात्रा
पिछले साल इसी अवधि में करीब 2.35 लाख लोगों ने भरी थी उड़ान दरभंगा. पूरे बिहार में दरभंगा हवाई अड्डा यात्री संख्या बढ़ोतरी के मामले में नंबर वन बन गया है. सीमित संसाधनों के बीच दरभंगा हवाई अड्डा ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया है. पूरे बिहार में पैसेंजर ग्रोथ के मामले में दरभंगा ने शीर्ष स्थान हासिल किया है. अप्रैल से सितंबर 2025 तक के छह माह के दौरान दरभंगा एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या में 64 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है. इस दौरान 3.86 लाख से अधिक यात्रियों ने दरभंगा से हवाई यात्रा की. जबकि पिछले वित्तीय वर्ष में इसी अवधि में करीब 2.35 लाख लोगों ने उड़ान भरी थी.
विमानों की आवाजाही में भी वृद्धि
पिछले छह माह में विमानों की आवाजाही में भी वृद्धि दर्ज की गयी है. चालू वित्तीय वर्ष के अप्रैल से सितंबर माह के बीच 2596 विमानों की आवाजाही हुई. जबकि पिछले साल इसी अवधि में 1674 फ्लाइट का परिचालन हुआ. इसका ग्रोथ प्रतिशत 55.1 प्रतिशत रहा. विदित हो कि पांच साल पहले आठ नवंबर 2020 को उड़ान योजना के तहत दरभंगा से घरेलू उड़ान सेवा की शुरुआत की गयी थी. पहली कंपनी स्पाइसजेट ने दिल्ली, मुंबई व बेंगलुरु के बीच सीधी विमान सेवा प्रारंभ की थी.पैसेंजरों के फुटफॉल मामले मे पटना व गया से बहुत आगे
पैसेंजर ग्रोथ के मामले में दरभंगा ने न केवल गया बल्कि राजधानी पटना को भी पीछे छोड़ दिया है. पटना एयरपोर्ट पर इस अवधि में ग्रोथ मात्र 21 प्रतिशत रही, जबकि गया हवाई अड्डा महज 2.6 प्रतिशत की वृद्धि ही दर्ज कर सका. इस प्रकार पैसेंजरों के फुटफॉल मामले में राजधानी पटना तथा गया से दरभंगा बहुत आगे निकल गया है. आंकड़ा बताता है कि सीमित सुविधाओं के बावजूद दरभंगा हवाई अड्डा यात्रियों की पहली पसंद बनता जा रहा है.पर्व के दौरान रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच जाती यात्रियों की संख्या
जानकारों का कहना है कि छठ, दीपावली और होली जैसे पर्वों के दौरान यहां से आवागमन करने वालों की संख्या रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच जाती है. दरभंगा से दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरु और कोलकाता के लिए सीधी विमान सेवा है. इससे मिथिला समेत नेपाल की तराई के यात्रियों को सुविधा मिल रही है. एयरपोर्ट प्रशासन के अनुसार वर्तमान में दरभंगा से प्रतिदिन औसतन 18 से 20 विमानों का संचालन हो रहा है. यात्रियों की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए एयरपोर्ट विस्तार की दिशा में तेजी से काम हो रहा है. टर्मिनल बिल्डिंग का विस्तार और रनवे की लंबाई बढ़ायी जा रही है. अन्य सुविधाओं पर भी काम चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Darbhanga : पैसेंजर ग्रोथ मामले में दरभंगा हवाई अड्डा बना सूबे में टॉप appeared first on Prabhat Khabar.
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0