मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को संवाद में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति पाने वाले अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे। इस मौके पर माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 4,835 विद्यालय लिपिक और 518 विद्यालय परिचारी समेत कुल 5,353 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ-साथ उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा, शिक्षा मंत्री सुनील कुमार और शिक्षा विभाग के एसीएस एस. सिद्धार्थ भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने कहा- मुस्कुराते हुए लीजिए नियुक्ति पत्र मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह नियुक्ति सिर्फ नौकरी नहीं बल्कि सेवा का अवसर है। उन्होंने सभी चयनित अभ्यर्थियों से आग्रह किया कि वे अपने दायित्व का निर्वहन ईमानदारी और पूरी निष्ठा से करें। नियुक्ति पत्र वितरण के दौरान उन्होंने विशेष अंदाज में अभ्यर्थियों को मुस्कुराते हुए पत्र लेने का निर्देश दिया जिससे कार्यक्रम का माहौल खुशनुमा हो गया। शिक्षा मंत्री ने कहा- जिलों में भी अनुकम्पा पर मिलेगा नियुक्ति पत्र शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि लंबे समय से अनुकंपा का मामला लटका हुआ था। इसको लेकर मुख्यमंत्री और अधिकारी से बातचीत हुई। सीएम नीतीश कुमार ने पहल कर इसको कैबिनेट में पास कराया। यह उसी कड़ी का हिस्सा है। बड़ी संख्या में अनुकंपा वाले अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र मिला है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि बहुत जल्द जिला में भी अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति होगी इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दे दिया गया है। शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने कहा कि पूरे बिहार से अनुकंपा के आधार पर अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र मिल रहा है। यह कदम शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के साथ-साथ जरूरतमंद परिवारों को सहारा देने का भी प्रयास है।