Bettiah: हत्या कर खेत में फेंका सिर कटा शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस

Dec 8, 2025 - 00:30
 0  0
Bettiah: हत्या कर खेत में फेंका सिर कटा शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस

योगापट्टी . शनीचरी में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां शनीचरी थाना क्षेत्र के बरवा ओझा पंचायत के सिकटा खुर्द गांव स्थित सरेह में विजय सिंह के गन्ना के खेत में एक व्यक्ति का सिर कटा शव मिलने से सनसनी फैल गई. सिर धड़ के कुछ दूर पड़ा हुआ था. किसी धारदार हथियार से गला काटकर व्यक्ति की हत्या की गई है.

मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के दोनवार निवासी बागड दास के 40 वर्षीय पुत्र सिपाई दास के रुप में हुई हैं.

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. बताया जा रहा हैं कि खेत में काम करने गए गांव के लोगों ने शव देखकर शोर मचाया तो आसपास के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. मृतक व्यक्ति के परिजनों ने बताया कि मृतक सिपाही दास शनिवार की शाम घर से बिना बताए घर से निकला था रविवार को पुलिस द्वारा बताया गया कि उनकी मौंत हो गई हैं. उनका किसी से दुस्मनी नहीं हैं।थानाध्यक्ष संध्या कुमारी ने बताया कि व्यक्ति का सिर धड़ से अलग था। डॉग स्क्वाड व फोरेंसिंक टीम भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल से जरूरी जानकारी जुटाई. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैं. इस मामले में अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर छानबीन की जा रही है. प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि हत्या कहीं और करके शव यहां सुनसान जगह पर लाकर फेंका गया हैं. क्योंकि घटनास्थल पर कहीं खून के निशान या अन्य कोई चिह्न नहीं दिख रहे हैं. मामले की छानबीन हो रही है. लोगों से पूछताछ भी हुई हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

The post Bettiah: हत्या कर खेत में फेंका सिर कटा शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief