924 बोतल शराब के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार:मधुबनी में शराब तस्करी का भंडाफोड़, नेपाल से शराब लेकर भारत में कर रहे थे प्रवेश

Aug 7, 2025 - 20:30
 0  0
924 बोतल शराब के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार:मधुबनी में शराब तस्करी का भंडाफोड़, नेपाल से शराब लेकर भारत में कर रहे थे प्रवेश
मधुबनी के मधवापुर में भारत-नेपाल सीमा पर SSB 48वीं बटालियन की एफ कंपनी के जवानों ने बड़ी कार्रवाई की है। गुप्त सूचना के आधार पर जवानों ने परसा गांव के पास एक मारुति वैगनआर कार को रोका। तलाशी के दौरान कार से 900 बोतल नेपाली देसी शराब और 24 बोतल बीयर बरामद हुई। गिरफ्तार तस्करों की पहचान दरभंगा के कादिराबाद नीमपोखर निवासी जयप्रकाश साह और शाहगंज बेता निवासी मुन्ना साहनी के रूप में हुई है। दोनों नेपाल से अवैध रूप से शराब लेकर भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहे थे। यह कार्रवाई इंडो-नेपाल बॉर्डर पीलर संख्या 297 से लगभग 100 मीटर अंदर भारतीय क्षेत्र में की गई। गुप्त स्थान में ले जा रहे थे छिपाकर तस्कर शराब को एक गुप्त स्थान में छिपाकर ले जा रहे थे। उनका मकसद था कि सुरक्षाबलों की नजर से बच सकें। लेकिन SSB जवानों की सतर्कता से यह तस्करी नाकाम हो गई। स्थानीय थाने में FIR दर्ज इस पूरी कार्रवाई का नेतृत्व परसा BOP के पार्टी कमांडर SI नसीब कुमार और मधवापुर BOP के ASI अनिर्बान सेन ने किया। जब्त की गई शराब और गिरफ्तार दोनों तस्करों को अग्रेत्तर कानूनी कार्रवाई के लिए मधवापुर थाना को सौंप दिया गया है। इस संबंध में स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। सीमावर्ती इलाकों में लगातार बढ़ते शराब तस्करी के मामलों को देखते हुए SSB ने अपनी निगरानी और गश्त को और अधिक सख्त कर दिया है। स्थानीय प्रशासन ने इस सफलता को महत्वपूर्ण बताया है और भविष्य में ऐसी और कार्रवाई किए जाने की बात कही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News