विवेकानंद जयंती पर पूर्व छात्रों का सम्मेलन

Jan 13, 2026 - 06:30
 0  0
विवेकानंद जयंती पर पूर्व छात्रों का सम्मेलन

बेड़ो.

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में सोमवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर पूर्व छात्रों का सम्मेलन हुआ. कार्यक्रम का शुभारंभ सचिव वाणी कुमार रॉय, कोषाध्यक्ष भिखा उरांव, सह सचिव यमुना प्रसाद सिंह व प्रधानाचार्य सत्येंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर दीप जलाकर व वंदना कर किया. श्री रॉय ने पूर्ववर्ती छात्रों से कहा कि आज के युवा ही कल के भविष्य निर्माता हैं. आचार्य राज कुमार ने पूर्व के छात्रों को कहा कि स्वामी जी के आदर्शों को अपने जीवन में उतारने की आवश्यकता है. कार्यक्रम का समापन व धन्यवाद ज्ञापन व वंदे मातरम गान गाकर किया गया. इधर, जिला परिषद भवन परिसर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बेड़ो इकाई ने स्वामी विवेकानंद की जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया. मौके पर मुखिया सुशांती भगत, शिवेंद्र सौरभ, प्रो विकास कुमार सिन्हा, विक्रम कुमार महतो, सुदर्शन महतो ने संयुक्त रूप से स्वामी जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित और दीप जला कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. कार्यक्रम में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

बेड़ो फोटो-स्वामी जी की तस्वीर की आरती उतारते पूर्ववर्ती विद्यार्थी व अन्य.B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

The post विवेकानंद जयंती पर पूर्व छात्रों का सम्मेलन appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief