200 कुख्यात अपराधी रडार पर, 15 गए जेल:समस्तीपुर में विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस की कार्रवाई, अपराधियों की बन रही सूची

Aug 10, 2025 - 00:30
 0  0
200 कुख्यात अपराधी रडार पर, 15 गए जेल:समस्तीपुर में विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस की कार्रवाई, अपराधियों की बन रही सूची
समस्तीपुर जिले में शांतिपूर्ण विधानसभा चुनाव कराने के लिए पुलिस ने बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। जिला पुलिस ने 200 कुख्यात अपराधियों की सूची तैयार की है, जिनमें से 15 को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। समस्तीपुर के एएसपी संजय कुमार पांडे ने शनिवार को इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं। जिले में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। जिला पुलिस कप्तान अरविंद प्रताप सिंह के निर्देश पर 200 अपराधियों की सूची बनाई गई है। बाकी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। एएसपी ने बताया कि विशेष रूप से उन पेशेवर कुख्यात अपराधियों पर नजर है, जिनका समाज में भय है। जो अपराधी जमानत पर हैं, उनके खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई जो अपराधी जमानत पर हैं, उनके खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई भी की जा रही है। सूची में शामिल सभी 200 अपराधी पेशेवर और कुख्यात हैं। इनकी गिरफ्तारी के लिए जिला एसटीएफ, डीआईयू और स्थानीय थाना पुलिस मिलकर काम कर रही है। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि भू-माफिया और कुख्यात अपराधियों के खिलाफ सीसीए 3 के तहत कार्रवाई की जाएगी। समस्तीपुर पुलिस का लक्ष्य है कि विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष वातावरण में संपन्न हो सके।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News