1.6 लाख से ज्यादा वोटरों का नाम लिस्ट में नहीं:1 सितंबर तक कर सकते दावा-आपत्ति, 1 अक्टूबर से 18 साल वालों का नाम दर्ज होगा

Aug 2, 2025 - 00:30
 0  0
1.6 लाख से ज्यादा वोटरों का नाम लिस्ट में नहीं:1 सितंबर तक कर सकते दावा-आपत्ति, 1 अक्टूबर से 18 साल वालों का नाम दर्ज होगा
बेगूसराय में डीएम तुषार सिंगला की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कारगिल विजय सभा भवन में प्रकाशित मतदाता सूची प्रारूप को लेकर बैठक हुई। जिसमें मान्याता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्यस्तरीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी थे। डीएम ने बताया कि SIR-2025 तहत 1 जुलाई 2025 के आधार पर जिला में कुल 2245144 मतदाता सूची में शामिल थे। 1 अगस्त 2025 के प्रारूप प्रकाशन में 2077388 मतदाताओं का नाम प्रकाशित किया गया है। शेष 1,67,756 मतदाता का नाम गणना प्रपत्र अप्राप्त रहने के कारण शामिल नहीं हो सका। SIR-2025 के तहत आज से 1 सितंबर 2025 तक दावा-आपत्ति प्राप्त किए जाएंगे। कोई भी मतदाता, राजनीतिक दल, बीएलए अपना दावा-आपत्ति ERO (इलेक्शन रिटर्निंग ऑफिसर), AERO (असिस्टेंट इलेक्शन रिटर्निंग ऑफिसर) और बीएलओ को दे सकते हैं। एक दिन में 1 बीएलए 10 दावा-आपत्ति दे सकते है, इसके साथ उन्हें एक घोषणा पत्र देना अनिवार्य होगा। बीएलओ की ओर से प्राप्त सभी दावा-आपत्ति का संधारण किया जाएगा। ERO (राजनीतिक दलों के साथ साप्ताहिक बैठक करेंगे सभी ERO (इलेक्शन रिटर्निंग ऑफिसर) राजनीतिक दलों के साथ साप्ताहिक बैठक करेंगे। जिनमें उन्हें प्रपत्र-9, 10 और 11 की सूची उपलब्ध कराई जाएगी। 1 अक्टूबर तक 18 वर्ष की आयु प्राप्त करने वाले नागरिक मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करा सकते है। प्रपत्र 6 से नाम जोड़ने और प्रपत्र 8 (किसी दूसरे राज्य/केन्द्रशासित प्रदेश से बिहार में स्थानांतरण) के लिए Annexure D में घोषणा देना अनिवार्य होगा। दावा-आपत्ति प्राप्त करने के लिए अंचल-सह-प्रखंड कार्यालय और नगर निकाय कार्यालय में 2 अगस्त से 1 सितंबर तक कैंप का आयोजन किया गया है। यह कैंप प्रतिदिन सोमवार से रविवार समय 10ः00 बजे से 5ः00 बजे अपराह्न तक कार्यरत रहेगा। SIR-2025 के अनुसार आज को प्रकाशित प्रारूप मतदाता सूची से नाम हटाने के लिए ERO को स्पष्ट आदेश देना अनिवार्य है। ERO के निर्णय से असंतुष्ट होने पर जिला पदाधिकारी को अपील दायर की जा सकती है। द्वितीय अपील मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार के समक्ष की जा सकती है। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 30 सितंबर 2025 को निर्धारित है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News