15 से चलेगी जोगबनी-दानापुर वंदे भारत एक्सप्रेस, जिले में दो ठहराव
भास्कर न्यूज | समस्तीपुर पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर मंडल को पहली वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात मिलने जा रही है। सबकुछ ठीक ठाक रहा तो आगामी 15 सितंबर से जोगबनी से दानापुर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस का नियमित संचालन शुरू होगा, जिसकी समय सारणी रेलवे द्वारा जारी कर दी गई है। यह ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलाई जाएगी और एक दिन इसके मेंटेनेंस के लिए आरक्षित रहेगा। जोगबनी से खुलने के बाद यह ट्रेन फारबिसगंज, अररिया कोर्ट, पूर्णिया, बनमनखी, दौरम मधेपुरा, सहरसा, खगड़िया, सलौना, हसनपुर रोड, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर और हाजीपुर होते हुए दानापुर पहुंचेगी। इस रूट पर चलने से उत्तर बिहार के कई जिलों को राजधानी पटना से तेज रफ्तार और सुविधाजनक कनेक्टिविटी मिल सकेगी।वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत को लेकर आम लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। स्थानीय व्यापारी, छात्र और नौकरीपेशा लोगों ने इस सेवा का स्वागत किया है। लोगों का मानना है कि इससे यात्रा का समय तो बचेगा ही, साथ ही आरामदायक सफर का अनुभव भी मिलेगा।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0