एक घंटे की बारिश से सड़कों पर 1.5 फीट पानी:सुपौल के निर्मली थाने में बरसात का पानी घुसा, बाढ़ जैसे हालात

Sep 11, 2025 - 08:30
 0  0
एक घंटे की बारिश से सड़कों पर 1.5 फीट पानी:सुपौल के निर्मली थाने में बरसात का पानी घुसा, बाढ़ जैसे हालात
सुपौल में बुधवार की शाम करीब एक घंटे तक हुई मूसलाधार बारिश ने नगर क्षेत्र की व्यवस्था अस्त-व्यस्त कर दी। देखते ही देखते कई मोहल्लों और मुख्य मार्गों पर 1.5 फीट तक पानी जमा हो गया। निचले इलाकों में हालात और भी गंभीर हो गए। मेन रोड स्थित बोथरा चौक के पास कई दुकानों में बारिश और नाली का पानी घुस गया। सबसे प्रभावित निर्मली थाना रहा, जहां थाने का बैरेक, हाजत, सिरिस्ता और थानाध्यक्ष का कक्ष में बारिश का पानी घुस गया। थाने में पदस्थापित पुलिसकर्मी और आमलोग जलभराव से परेशान नजर आए। स्थानीय लोगों का कहना है कि निर्मली थाना परिसर से जलनिकासी की कोई स्थायी व्यवस्था नहीं है। ऐसे में तेज बारिश के बाद घंटों पानी जमा रहता है। इस बार की तेज बारिश ने स्थिति को और भयावह बना दिया। वहीं नगर प्रशासन ने राहत के तौर पर सफाईकर्मियों को लगाकर जलनिकासी का काम शुरू कराया। जलजमाव से लोगों की आवाजाही प्रभावित नगर पंचायत निर्मली के मेन रोड, थाना रोड, पोस्ट ऑफिस रोड और बैंक ऑफ इंडिया रोड पर जलजमाव से लोगों की आवाजाही प्रभावित हुई। दुकानदारों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इधर, किशनपुर प्रखंड के थरबिटिया-पिरगंज रोड पर भी बारिश के बाद जलभराव जैसी स्थिति बन गई है। राहगीरों और वाहन चालकों को पानी से होकर गुजरना पड़ा। 14 सितंबर तक जिले में लगातार बारिश की संभावना उधर, मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक राहत की उम्मीद कम जताई है। विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 14 सितंबर तक जिले में लगातार बारिश की संभावना है। ऐसे में नगर प्रशासन और ग्रामीण क्षेत्रों की पंचायतों के सामने जलनिकासी की चुनौती और बड़ी हो गई है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News