भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने सहरसा के लिए 11 से 14 सितंबर तक का मध्यम अवधि का मौसम पूर्वानुमान जारी किया है। इस अवधि में जिले में बारिश, गरज-चमक और आंधी-तूफान की संभावना जताई गई है। पूर्वानुमान के अनुसार, अधिकतम तापमान 31 से 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। सुबह में नमी 77 से 88 प्रतिशत और दोपहर में 58 से 69 प्रतिशत तक रहेगी। वहीं, हवा की गति 1.1 से 8.7 किमी प्रति घंटा पूर्वी दिशा में रहने का अनुमान है। मौसम चेतावनी इस अवधि में गरज के साथ बिजली गिरने, आंधी-तूफान और तेज सतही हवाओं की संभावना है। विभाग ने लोगों और किसानों को सतर्क रहने की सलाह दी है। मौसम विभाग ने किसानों को इस दौरान फसलों के लिए विशेष सलाह दी है। धान की फसल में 30 किलो नत्रजन प्रति हेक्टेयर की दर से उर्वरक डालें। जिंक की कमी दिखने पर जिंक सल्फेट मोनोहाइड्रेट (2-3 ग्राम) और 10 ग्राम यूरिया को प्रति लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करें। पत्ती लपेटक व तना छेदक कीट से बचाव के लिए फिप्रोनिल 80 WG (0.3 ग्राम/लीटर पानी) का छिड़काव करें। मक्का में जल निकासी की व्यवस्था करें और धनशीष निकलने की अवस्था में 30 किलो नत्रजन प्रति हेक्टेयर का प्रयोग करें। रागी में प्रथम टॉप ड्रेसिंग के रूप में 20 किलो नाइट्रोजन प्रति हेक्टेयर का प्रयोग करें। सब्जी फसलों के लिए सलाह बैंगन और मिर्च की पौध को मेड़ों पर रोपें। मेड़ से मेड़ की दूरी 90 सेमी और पौधे से पौधे की दूरी 60 सेमी रखें। लौकी व अन्य कद्दू वर्गीय फसलों में कीट प्रकोप से बचाव हेतु 1 लीटर नीम तेल को 500-600 लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करें। सभी सब्जियों के खेतों में उचित जल निकासी और मचान की व्यवस्था करें। पशुपालन परामर्श भैंसों में प्रजनन ऋतु शुरू होने वाली है, ऐसे में समय पर कृत्रिम गर्भाधान कराएं और पशुशाला की साफ-सफाई रखें। गायों को प्रतिदिन 50-60 ग्राम खनिज मिश्रण खिलाएं ताकि दूध उत्पादन और स्वास्थ्य बेहतर रहे।