बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं लिहाजा सभी नेता अपने आप को प्रत्याशी बनने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं। दरअसल मुंगेर के JDU जिलाध्यक्ष नचिकेता मंडल जमालपुर विधानसभा से इस बार भाग्य आजमाना चाहते हैं। JDU के इस सीट पर तीन बार विधायक और एक बार मंत्री रह चुके शैलेश कुमार भी इस बार टिकट लेने के लिए एड़ी चोटी की जोर लगा रहे हैं। इस बीच मुंगेर JDU जिलाध्यक्ष नचिकेता मंडल ने जमालपुर सीट से JDU के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। अबतक किसी बड़े नेता ने प्रत्याशी की घोषणा तो नहीं की है लेकिन नचिकेता मंडल भी लगातार क्षेत्रों में जनता से मिलकर उनकी समस्या सुन रहे हैं और उसे पूरा करने का आश्वासन दे रहे हैं। स्कूल के लिए राज्य सरकार से करेंगे मांग वहीं बुधवार को नचिकेता मंडल धरहरा प्रखंड क्षेत्र में दौरा करने पहुंचे थे जहां लोगों ने राशन कार्ड, स्कूल, सामुदायिक भवन आदि बनाने की मांग की जिसके बाद नचिकेता मंडल ने लोगों से कहा कि BDO साहब को बोल देते हैं आपलोग का राशन कार्ड बन जाएगा और स्कूल के लिए राज्य सरकार से हम लोग मांग करेंगे। सामुदायिक भवन का निर्माण करवाने का दिया आश्वासन वहीं कुछ ग्रामीणों ने पंचायत भवन या सामुदायिक भवन बनाने का आग्रह किया जिसके बाद नचिकेता मंडल ने कहा अब माइक को करिए बंद और माइक बंद होते ही उन्होंने कहा कि इस बार अगर आपलोग चुनाव में मुझे अपना आशीर्वाद देंगे तो हम आपसे वादा करते हैं कि गोपालीचक में सामुदायिक भवन का निर्माण करवा देंगे। वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल वहीं अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और लोग तरह तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। लेकिन अब देखना दिलचस्प होगा कि JDU आलाकमान अपने पुराने और नीतीश कुमार के करीबी रहे पूर्व मंत्री शैलेश कुमार को जमालपुर की कमान सौंपते हैं या उनका पत्ता काटकर पूर्व सांसद दिवंगत ब्रह्मानंद मंडल का बेटा और मुंगेर के JDU जिलाध्यक्ष नचिकेता मंडल को जमालपुर से मौका देते हैं। इस बार विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा दिलचस्प चुनाव जमालपुर विधानसभा में ही देखने को मिलेगा क्योंकि एक तरफ जहां पूर्व मंत्री ने विधायक पद के लिए दावेदारी किया है तो वहीं दूसरी ओर JDU के जिला अध्यक्ष ने भी जमालपुर सीट से ही विधायक प्रत्याशी के लिए दावेदारी कर चुके हैं।