सुपौल में झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से एक की मौत:बुखार के मरीज को बिना जांच इंजेक्शन लगाया, परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा

Sep 11, 2025 - 12:30
 0  0
सुपौल में झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से एक की मौत:बुखार के मरीज को बिना जांच इंजेक्शन लगाया, परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा
सुपौल के ललित ग्राम थाना क्षेत्र में बुधवार की देर शाम एक दर्दनाक घटना घट गई। लक्ष्मीनिया पंचायत वार्ड संख्या-11 निवासी रतिश कुमार मिश्र (25) की मौत झोलाछाप डॉक्टर द्वारा इंजेक्शन लगाए जाने के बाद हो गई। इस घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया और स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिला। जानकारी के अनुसार, रतिश कुमार मिश्र को हल्का बुखार था। इसी दौरान वह कालिकापुर आदिवासी टोला के समीप कथित झोलाछाप डॉक्टर सुबोध मंडल के पास इलाज कराने पहुंचा। परिजनों ने बताया कि डॉक्टर ने बिना जांच किए ही युवक को एक इंजेक्शन लगाया। इंजेक्शन लगते ही रतिश अचानक बेहोश हो गया। घबराए सुबोध मंडल ने परिजनों से कहा कि मरीज को तुरंत कहीं और ले जाएं। आनन-फानन में परिजन युवक को टेम्पो से राघोपुर रेफरल अस्पताल लेकर पहुंचे। 'झोलाछाप डॉक्टर ने सूई लगाकर मार दिया' शाम करीब 8 बजे अस्पताल पहुंचने पर ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों ने जांच की, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। डॉक्टर ने रतिश को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही अस्पताल परिसर में कोहराम मच गया। परिजनों की चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो गया। छोटे-छोटे बच्चे रोते-बिलखते हुए कह रहे थे- “चाचा को क्या हुआ मम्मी?” वहीं मृतक की मां और बहनें बार-बार बेहोश हो जा रही थीं और आरोप लगा रही थीं कि “झोलाछाप डॉक्टर ने सूई लगाकर मार दिया।” बड़ी संख्या में फर्जी डॉक्टर और नर्सिंग होम खुले- ग्रामीण ग्रामीणों का कहना है कि इलाके में बड़ी संख्या में फर्जी डॉक्टर और नर्सिंग होम खुले हुए हैं, जो भोले-भाले गरीब मरीजों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं। परिजनों व ग्रामीणों ने जिलाधिकारी सुपौल से मांग की है कि पूरे जिले में चल रहे झोलाछाप डॉक्टर और फर्जी नर्सिंग होम की जांच कर तत्काल सख्त कार्रवाई की जाए। लोगों का कहना है कि अब यह जानना जरूरी है कि कौन असली डिग्रीधारी डॉक्टर है और कौन झोलाछाप? इधर, ललितग्राम थानाध्यक्ष का कहना है आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News