भूदान टोला में नशे का अड्डा बना सामुदायिक भवन:स्थानीय लोगों ने किया प्रदर्शन, नशेड़ियों को भगाया; पुलिस से कार्रवाई की मांग

Sep 11, 2025 - 12:30
 0  0
भूदान टोला में नशे का अड्डा बना सामुदायिक भवन:स्थानीय लोगों ने किया प्रदर्शन, नशेड़ियों को भगाया; पुलिस से कार्रवाई की मांग
अररिया शहर के भूदान टोला क्षेत्र में पानी टंकी के पास स्थित जर्जर सामुदायिक भवन अब नशेड़ियों का अड्डा बन चुका है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि हर शाम नशेड़ियों की टोली यहाँ जमा होती है और देर रात तक नशाखोरी करती है। इस कारण इलाके में चोरी और अपराध की घटनाएँ बढ़ रही हैं और लोग भय के माहौल में जीने को मजबूर हैं। आक्रोशित ग्रामीणों का धावा बुधवार रात करीब 9 बजे नशे और अपराध से परेशान ग्रामीणों ने सामुदायिक भवन पर धावा बोल दिया। भीड़ को देखते ही वहाँ मौजूद युवक भाग खड़े हुए। इसके बाद आक्रोशित लोग उस महिला के घर पहुंचे, जिस पर स्मैक और देसी शराब का अवैध कारोबार चलाने का आरोप है। ग्रामीणों ने महिला को सख्त चेतावनी दी कि कारोबार तुरंत बंद करे। स्थानीय महिला सबीता देवी ने बताया कि भूदान टोला और पानी टंकी रोड इलाके में अवैध शराब का धंधा बड़े पैमाने पर चल रहा है। वहीं, बिरंचि राम ने कहा कि यहाँ स्मैक और शराब की बिक्री खुलेआम हो रही है। बाहरी लोग आकर चोरी करते हैं और बच्चों पर इसका गलत असर पड़ रहा है। पुलिस पर सवाल ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस की गाड़ी अक्सर मुख्य सड़क से गुजरती है, लेकिन कभी भी अंदर आकर कार्रवाई नहीं करती। लोगों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द सख्त कदम उठाए जाएं, वरना वे सड़क जाम जैसे बड़े आंदोलन के लिए मजबूर होंगे। भवन की दुर्दशा भी चिंता का विषय ग्रामीणों ने यह भी कहा कि जर्जर सामुदायिक भवन को पुनः उपयोगी बनाया जाए, ताकि इसका सकारात्मक उपयोग हो और असामाजिक गतिविधियों पर रोक लग सके।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News