खगड़िया से साइबर ठग गिरफ्तार:नौकरी के नाम पर खुलवाता था बैंक अकाउंट और सिम, फिर करता था धोखाधड़ी
खगड़िया में साइबर पुलिस ने एक शातिर साइबर ठग आशिष राज उर्फ राजा को गिरफ्तार किया है। आरोपी नौकरी दिलाने का झांसा देकर लोगों से बैंक खाते और सिम कार्ड खुलवाता था। इन खातों का इस्तेमाल वह और उसका फरार साथी दीपक कुमार साइबर ठगी के लिए करता था। मामला तब सामने आया जब धर्मपुर बन्नी के रहने वाले संतोष कुमार ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई। संतोष ने बताया कि आरोपियों ने नौकरी का वादा कर उनके नाम पर बैंक खाता और सिम खुलवाया। बाद में ATM, चेकबुक और सिम अपने पास रख लिए। साइबर थाने से नोटिस आने पर उन्हें ठगी का पता चला। तलाशी में 12 ATM कार्ड सहित 13,575 रुपए नगद बरामद पुलिस उपाधीक्षक निशांत गौरव के नेतृत्व में गठित टीम ने आरोपी को उसके घर से पकड़ा। तलाशी में 12 ATM कार्ड, एक चेकबुक, आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर ID, मोबाइल फोन, टैब, सिम कार्ड, विजिटिंग कार्ड और 13,575 रुपए नगद बरामद हुए। पहले से साइबर अपराध में संलिप्त है फरार आरोपी एसपी राकेश कुमार ने बताया कि फरार आरोपी दीपक कुमार पहले से साइबर अपराध में संलिप्त है। वह एक अन्य मामले में भी वांछित है। पुलिस बरामद एटीएम कार्ड से जुड़े खातों की जांच कर रही है। इस कार्रवाई में पुलिस उपाधीक्षक निशांत गौरव, निरीक्षक समरेन्द्र कुमार, मिथिलेश कुमार, उप-निरीक्षक चंद्रकांत कुमार और राजू कुमार की टीम शामिल थी।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0