सहरसा मे 4 ट्रेनों का रूट विस्तार:बेंगलुरू-पाटलिपुत्र सहरसा तक, अमृतसर-सहरसा नरपतगंज तक; पुणे-दानापुर सुपौल तक जाएगी

Sep 11, 2025 - 08:30
 0  0
सहरसा मे 4 ट्रेनों का रूट विस्तार:बेंगलुरू-पाटलिपुत्र सहरसा तक, अमृतसर-सहरसा नरपतगंज तक; पुणे-दानापुर सुपौल तक जाएगी
रेलवे बोर्ड ने यात्री सुविधाओं को बढ़ाने के लिए समस्तीपुर मंडल की चार ट्रेनों के रूट विस्तार को मंजूरी दी है। इससे कोसी और सीमांचल क्षेत्र के यात्रियों को लंबी दूरी की यात्रा में सुविधा मिलेगी। एसएमवीटी बेंगलुरु-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस (22352) अब सहरसा तक चलेगी। यह बेंगलुरु से 13:50 बजे चलकर पाटलिपुत्र होते हुए शाम 16:50 बजे सहरसा पहुंचेगी। वापसी में यह सहरसा से 13:35 बजे चलकर अगले दिन 16:35 बजे बेंगलुरु पहुंचेगी। अमृतसर-सहरसा जनसाधारण एक्सप्रेस का विस्तार नरपतगंज तक अमृतसर-सहरसा जनसाधारण एक्सप्रेस (14604) का विस्तार नरपतगंज तक किया गया है। यह सहरसा से होते हुए रात 23:30 बजे नरपतगंज पहुंचेगी। वापसी में नरपतगंज से 13:15 बजे चलकर सहरसा होते हुए अमृतसर जाएगी। पुणे-दानापुर एक्सप्रेस को सुपौल तक बढ़ाया गया पुणे-दानापुर एक्सप्रेस (12149/12150) को सुपौल तक बढ़ाया गया है। नए नंबर 11401/11402 के साथ यह पुणे से 21:05 बजे चलकर दानापुर होते हुए 13:15 बजे सुपौल पहुंचेगी। वापसी में सुपौल से 14:30 बजे चलकर अगले दिन 04:00 बजे पुणे पहुंचेगी। अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस अब सहरसा तक अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस (19483) अब सहरसा तक जाएगी। यह अहमदाबाद से 00:35 बजे चलकर रात 22:55 बजे सहरसा पहुंचेगी। वापसी में सहरसा से 16:40 बजे चलकर अगले दिन 11:55 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News