बांका के रजौन प्रखंड के मोरामा गांव में पिछले 5 दिनों से ट्रांसफॉर्मर जलने के कारण लोग परेशान हैं। बिजली नहीं होने से नल-जल योजना भी ठप पड़ी है। बिजली विभाग द्वारा 100 केवी का ट्रांसफॉर्मर लगाने के लिए मिस्त्री गांव में पहुंचा था, लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों ने उसे वापस लौटा दिया। उनका कहना था कि बढ़ी हुई आबादी और खपत को देखते हुए गांव में 200 केवी ट्रांसफॉर्मर ही लगाया जाना चाहिए। घरेलू कनेक्शन के साथ ही व्यवसायिक व कृषि कनेक्शन का लोड रहने से लो वोल्टेज व फाल्ट की समस्या अक्सर होते रहती है। रजौन बिजली कार्यालय और प्रखंड कार्यालय का घेराव बुधवार की संध्या गुस्साए ग्रामीणों ने रजौन बिजली कार्यालय और प्रखंड कार्यालय का घेराव किया। उन्होंने 100 केवी के बजाय 200 केवी का ट्रांसफॉर्मर लगाने की मांग की। प्रदर्शन में तेज नारायण दास, दिलीप मंडल, वीरेंद्र कुमार समेत सैकड़ों लोग शामिल हुए। बिजली-पानी की समस्या से पूरा गांव त्रस्त ग्रामीणों के मुताबिक बिजली-पानी की समस्या से पूरा गांव त्रस्त है। बुजुर्ग और बच्चे गर्मी से बीमार पड़ रहे हैं। महिलाएं और पुरुष दूर-दराज से पानी लाने को मजबूर हैं। मवेशियों के लिए पानी की व्यवस्था नहीं है। गांव में चल रहे श्राद्ध कर्म में भी पानी की किल्लत है। लोग जनरेटर का सहारा ले रहे हैं। भागलपुर-हंसडीहा मुख्य सड़क जाम करने की चेतावनी ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही 200 केवी का ट्रांसफॉर्मर नहीं लगाया गया तो वे भागलपुर-हंसडीहा मुख्य सड़क जाम कर देंगे। उनका आरोप है कि बिजली विभाग के अधिकारी समस्या को नजरअंदाज कर रहे हैं। CO कुमारी सुषमा को आवेदन सौंपा ग्रामीणों ने प्रखंड कार्यालय में CO कुमारी सुषमा को आवेदन सौंपा। CO ने मामले को जिला स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचाने का आश्वासन दिया है। विद्युत एसडीओ मनोज कुमार सिंह ने कहा कि लोड के हिसाब से ट्रांसफॉर्मर की क्षमता बढ़ाई जाएगी।