समस्तीपुर में हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (हम) के प्रदेश स्तरीय नेता बीके सिंह ने बयान दिया है। इन्होंने कहा है कि मोरवा विधानसभा विकास से कोसों दूर है। यहां भ्रष्टाचार चरम पर है। लोगों को इससे मुक्ति दिलाने के लिए वह क्षेत्र में सक्रिय हो गए हैं। जीतनराम मांझी ने उन्हें प्रत्याशी चुना है और वो युवाओं को रोजगार देने की गारंटी देते हैं। शनिवार को चकलालशाही में संवाददाता सम्मेलन के दौरान खुद को इन्होंने एनडीए का कैंडिडेट बताया है। साथ ही कहा कि इलाके के विकास के लिए उन्होंने अपनी कंपनी के एचडी पद से इस्तीफा दिया और समाज के विकास में जुट गए हैं। वह इलाके के सभी पंचायत और गांवों में जाकर लोगों से बातचीत कर उनकी समस्या को नोट कर रहे हैं। उन समस्याओं के समाधान को लेकर सरकार से समन्वय कर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में महागठबंधन से राजद विधायक चुनाव हारेंगे उन पर कई भ्रष्टाचार के मामले हैं पूरे मामले की जांच कराएंगे। बच्चों के लिए विश्व स्तरीय शिक्षा की व्यवस्था करेंगे इलाके के युवाओं को रोजगार दिलाने को लेकर वह गारंटी दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि इलाके के विकास के लिए वह ट्रस्ट का गठन किया है, जिसके माध्यम से यहां के बेरोजगारों को रोजगार दिलाने का काम करेंगे। बच्चों के लिए विश्व स्तरीय शिक्षा की व्यवस्था करेंगे। पठन-पाठन के लिए लाइब्रेरी और कोचिंग की व्यवस्था कराई जाएगी। बुजुर्गों के लिए उचित इलाज की व्यवस्था होगी। उन्होंने कहा कि अगर वह चुनाव जीते हैं, तो जन कल्याण के लिए अपना वेतन दान करेंगे। विधायक आवास में रहने-खाने इलाज की मुफ्त व्यवस्था करेंगे। बाबा खोदनेश्वर धाम बुढ़वा मंदिर के पास धर्मशाला का निर्माण कराएंगे। युवाओं को रोजगार दिलाने का काम करेंगे। छात्राओं और महिलाओं के लिए स्पेशल प्लेसमेंट सेल की भी व्यवस्था, वह करेंगे। नेता ने कहा कि हिंदुस्तान आता मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने उन्हें मोरवा से उम्मीदवार चुना है, जिसके बाद से वह लगातार क्षेत्र में सक्रिय है। लोगों के बीच जाकर उनकी समस्या सुन रहे हैं और उसका समाधान भी कर रहे हैं। सामान्य सम्मेलन के दौरान क्षेत्र के जाने-माने समाजसेवी जगन्नाथ सिंह हिंदुस्तान आवाम छात्र मोर्चा के जिला अध्यक्ष और रोशन कुमार झा आदि कार्यकर्ता भी मौजूद थे।