पीएम की सभा को लेकर एनडीए नेताओं ने की समीक्षा:जेडीयू राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा बोले-सीमांचल और कोसी क्षेत्र की विकास के लिए कई घोषणाएं होंगी

Sep 11, 2025 - 16:30
 0  0
पीएम की सभा को लेकर एनडीए नेताओं ने की समीक्षा:जेडीयू राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा बोले-सीमांचल और कोसी क्षेत्र की विकास के लिए कई घोषणाएं होंगी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को बिहार के पूर्णिया में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान वे सीमांचल और कोसी क्षेत्र के लिए कई योजनाओं की घोषणा करेंगे। किशनगंज के दिगम्बर जैन भवन में गुरुवार को एनडीए नेताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इसमें जनता दल यूनाइटेड के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा और केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए। बिहार सरकार में मंत्री लेसी सिंह ने राज्य में हो रहे विकास कार्यों का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि सरकार ने हर परिवार की एक महिला को 10 हजार रुपए देने का निर्णय लिया है। विपक्ष के शासन में किभी विकास नहीं हुआ जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा ने पूर्णिया में हवाई सेवाओं की शुरुआत को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने विपक्षी दल राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके शासन में कभी विकास नहीं हुआ। राजद के शासनकाल में अपहरण उद्योग चलता था केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह ने राजद के पिछले शासनकाल का जिक्र करते हुए कहा कि तब अपहरण उद्योग चलता था। बैठक में सभी नेताओं ने जिले की चारों विधानसभा सीटों पर एनडीए की जीत का संकल्प लिया। साथ ही '2025 से 2030 फिर से नीतीश' का नारा भी दिया गया। कहा कि पहले लोगों को डराया जाता था, लेकिन अब कानून का राज है। कोई ऐसा करेगा तो सीधा जेल जाएगा। इस मौके पर पूर्व मंत्री नौशाद आलम,गोपाल अग्रवाल,सिकंदर सिंह,प्रहलाद सरकार ,शिशिर दास,इंद्रदेव पासवान,मो कलीमुद्दीन, सुशांत गोप,हबीबुर रहमान, डॉक्टर शाहजहां,गोपाल मोहन सिंह,बुलंद अख्तर हाशमी,फैसल अहमद,परवेज आलम उर्फ गुड्डू,ज्योति कुमार सोनू,पंकज साहा सहित अन्य लोग मौजूद थे

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News