बेतिया में जन-सुराज के कार्यक्रम से ठीक पहले माहौल गरमा गया। चनपटिया विधानसभा से जुड़े दो संभावित प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच पोस्टर-बैनर लगाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया। देखते ही देखते मामला धक्का-मुक्की तक पहुंच गया। मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने बीच-बचाव कर स्थिति को शांत कराया, लेकिन घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल वीडियो में मनीष कश्यप के भाई करण कश्यप और एक अन्य व्यक्ति के बीच हाथापाई जैसी स्थिति दिख रही है। मनीष कश्यप ने दी सफाई मामले पर मनीष कश्यप ने कहा, विवाद के समय वे मौके पर नहीं थे। उन्होंने कहा, “यह कार्यक्रम तीन विधानसभा क्षेत्रों का था और प्रशांत किशोर का कार्यक्रम है, किसी व्यक्ति विशेष का नहीं। कुछ लोग इसे व्यक्ति विशेष का बना रहे हैं। मैंने भी अपना बैनर-पोस्टर लगाया था, उसी को लेकर विवाद खड़ा हुआ। घटना के समय मैं वहां मौजूद नहीं था। बाद में सूचना मिली तो वहां पहुंचा और अपने समर्थकों-भाई को लेकर चला आया।” उन्होंने वायरल वीडियो पर कहा कि उनके भाई के साथ किसी तरह की धक्का-मुक्की नहीं हुई थी। मनीष कश्यप आगे बोले, “वीडियो में हमारे ही लोग मेरे भाई को खींचकर अलग कर रहे हैं, ताकि विवाद न बढ़े। इसे गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। जनसुराज नेताओं ने दी नसीहत विवाद पर जनसुराज नेताओं ने कहा कि ऐसे मामले संगठन की छवि को नुकसान पहुंचाते हैं। कार्यकर्ताओं को संयम और अनुशासन के साथ काम करना चाहिए। प्रशांत किशोर के कार्यक्रम से पहले हलचल प्रशांत किशोर शुक्रवार शाम 5 बजे “बिहार बदलो यात्रा” के तहत बेतिया पहुंचेंगे। कार्यक्रम से पहले हुए इस विवाद ने स्थानीय राजनीति में चर्चाओं को तेज कर दिया है। विपक्षी दल लगातार तंज कस रहे हैं और सोशल मीडिया पर भी लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।