सीवान में 21 नवंबर को रोजगार शिविर:नौकरी पाने के लिए 12वीं पास होना जरूरी, सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक आयोजन
सीवान के बेरोजगार एवं इच्छुक युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से जिला नियोजनालय द्वारा 21 नवंबर को रोजगार सह मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर पचरूखी प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बीएसडीसी (केवाइपी सेंटर) में आयोजित होगा। जिला नियोजन पदाधिकारी सुमित कुमार सिंह ने बताया कि इस एक दिवसीय शिविर का उद्देश्य अधिक से अधिक युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराना और विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी देना है। रोजगार पाने के लिए 12वीं पास होना जरूरी शिविर का आयोजन सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक किया जाएगा। इसमें 18 से 28 वर्ष आयु वर्ग के अभ्यर्थी भाग ले सकेंगे। रोजगार पाने के लिए 12वीं पास होना अनिवार्य शैक्षणिक पात्रता निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि शिविर में चैतन्य इंडिया फिन क्रेडिट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा अभ्यर्थियों का चयन प्रक्रिया किया जाएगा, जिसमें योग्य उम्मीदवारों को मौके पर नौकरी के लिए प्राथमिकता प्रदान की जाएगी। दस्तावेजों की फोटोकॉपी साथ लाना अनिवार्य जिला नियोजनालय ने युवाओं से आवाह्न किया है कि शिविर में आते समय सभी आवश्यक दस्तावेजों की फोटोकॉपी साथ लेकर जरूर आएं। जरूरी दस्तावेजों में दो प्रति रिज्यूम, आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, योग्यता प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक की प्रति तथा एनसीएस रजिस्ट्रेशन से संबंधित प्रमाण पत्र शामिल हैं। साथ ही उम्मीदवारों को औपचारिक यानी फार्मल ड्रेस में उपस्थित होना अनिवार्य बताया गया है। कैंप में आने वाले युवाओं को किया जाएगा प्रेरित इस रोजगार शिविर में अभ्यर्थियों को नौकरी के साथ-साथ मुख्यमंत्री के सात निश्चय कार्यक्रम के तहत संचालित तीन प्रमुख योजनाओं—बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना तथा कुशल युवा कार्यक्रम के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी जाएगी। पदाधिकारी ने बताया कि कैंप में आने वाले युवाओं को इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया जाएगा, ताकि वे अपनी शिक्षा, कौशल और करियर को मजबूत बना सकें। उन्होंने कहा कि जिला नियोजनालय का प्रयास है कि जिले के अधिक से अधिक युवक-युवतियों को रोजगार उपलब्ध हो और युवाओं को कौशल एवं आर्थिक सहायता से सशक्त किया जा सके। शिविर को सफल बनाने के लिए जिला नियोजनालय की टीम द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0