सावन की आखिरी सोमवारी:अगुवानी गंगा घाट से हजारों शिव भक्त जल भरकर हुए रवाना
सावन की चौथी और आखिरी सोमवारी पर अगुवानी गंगा घाट पर भक्ति का माहौल देखने को मिला। हजारों की संख्या में शिवभक्त कांवरिया जल भरकर अपने गंतव्य की ओर रवाना हुए। भागलपुर, सहरसा, दरभंगा, मधेपुरा और खगड़िया सहित अन्य जिलों से आए कांवरिया पैदल और वाहनों से रविवार की देर रात तक निकलते रहे। इस अवसर पर विभिन्न शिवालयों में ग्रामीणों द्वारा व्यापक तैयारियां की गई थीं। कांवरिया भागलपुर जिले के बिहपुर प्रखंड अंतर्गत मड़वा स्थित ब्रजलेश्वरधाम, मधेपुरा जिले के सिंघेश्वर स्थान, सहरसा जिले के विभिन्न शिव मंदिर, बेलदौर स्थित फुलेश्वर स्थान में जल अर्पण करेंगे। इसके अलावा श्री राघवेंद्र सर्वेश्वर मंदिर खजरैठा, श्री श्री 1008 श्री गंगेश्वर महादेव मंदिर नौनियाचक, उमानाथ मंदिर मड़ैया, श्री नागेश्वर नाथ मंदिर भरसो और अन्य स्थानीय शिव मंदिरों में भी जलाभिषेक किया जाएगा। प्रशासन ने कांवरियों की सुविधा के लिए पूरी व्यवस्था की है। अगुवानी गंगा घाट पर एसडीआरएफ के साथ प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। महिला चेंजिंग रूम, गंगा की धारा में बैरिकेडिंग, गंगा घाट पर रोशनी, चिकित्सीय व्यवस्था और एक हेल्प डेस्क की व्यवस्था की गई है। सुरक्षा व्यवस्था के लिए प्रमुख स्थानों पर महिला और पुरुष पुलिस बल तैनात किया गया था। अगुवानी-महेशखूंट और अगुवानी-नारायणपुर जीएन बांध पर स्थानीय ग्रामीणों द्वारा कांवरिया शिविर लगाकर सेवा की गई। सिराजपुर गांव निवासी बालबोध चौधरी ने कांवरियों के बीच लगभग 50 किलो पेड़ा का वितरण किया।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0