साफियाबाद में रात्रि विश्राम, वहां से दूसरे दिन की यात्रा
भास्कर न्यूज| मुंगेर इंडिया गठबंधन के नेता-सह-लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की 21 व 22 अगस्त को होने वाली मतदाता अधिकार यात्रा ऐतिहासिक होगी। पूर्व विधान पार्षद तनवीर हसन ने कहा कि यात्रा की सफलता के लिए यात्रा समिति की अध्यक्ष अर्चना रविदास के नेतृत्व में दर्जनों गांवों में गहन जनसंपर्क अभियान चलाया गया। मिल्की चक, हरदियाबाद, अंबेडकर नगर, मनियार चक सिल्ला, भगत चौकी आदि गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया गया। राजद प्रदेश उपाध्यक्ष-सह-पूर्व विधान परिषद सदस्य तनवीर हसन व राजद नेता मुकेश यादव ने कहा कि आज देश और बिहार में अघोषित इमरजेंसी का माहौल बना हुआ है। भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इशारे पर देश की संवैधानिक संस्थाएं काम कर रही है। चुनाव आयोग एसआईआर के नाम पर आपके वोट डालने के अधिकार को समाप्त करने की साजिश रच रहे हैं। यात्रा प्रभारी अर्चना रविदास ने कहा कि लालू प्रसाद व महान नेता लोहिया कहा करते थे कि वोट का अधिकार मतलब छोटे को अधिकार। अर्चना रविदास ने कहा कि 21 व 22 अगस्त को मुंगेर जिले में मतदाता अधिकार यात्रा को ऐतिहासिक बनाने के लिए सभी लोगों को आमंत्रित करते हैं। राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, दीपांकर भट्टाचार्य, मुकेश साहनी को मतदाता अधिकार यात्रा के दौरान लोगों का अपार जन समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि यात्रा 21 अगस्त को मुंगेर सीमा बाहाचौकी से शुरू होते हुए सिंघिया, फरदा, डकरा, हेरुदियारा शहीद स्मारक होते हुए हसनगंज साफियाबाद पहुंचेगी और यहीं पर रात्रि विश्राम होगा। पुन: 22 अगस्त को साफियाबाद से नौलक्खा, नवटोलिया, बिंदवारा मोड़ होते हुए खोजा बाजार, कासिम बाजार के रास्ते चंदन बाग चौ बटिया हनुमान मंदिर होते हुए लल्लू पोखर, बेलन बाजार, सोझी घाट, नोट्रेडेम एकेडमी स्कूल, भगत सिंह चौक होते हुए घोषी टोला, कौड़ा मैदान, अंबे चौक, डीजे कालेज, बांक के रास्ते नौवागढ़ी, भगत चौकी, बरियारपुर से कल्याणपुर होते हुए घोरघट के बाद भागलपुर सीमा में प्रवेश करेगी। जन संपर्क के दौरान राजद नेता संजय पासवान, प्रो. विनय कुमार सुमन, गजेंद्र कुमार हिमांशु, मो. आसिफ वसीम, अशोक रजक, डिप्टी मेयर खालिद हुसैन, डॉ. बबीता भारती, आदर्श राजा, अशोक चौधरी, अमित पासवान, उपेंद्र दास, सूर्य नारायण दास आदि मौजूद थे।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0