सहरसा में चार दिवसीय ‘हर घर तिरंगा’ महोत्सव सम्पन्न:बच्चों की देशभक्ति रंगोली, पेंटिंग और गीतों में झलकी
सहरसा में कला संस्कृति एवं युवा विभाग और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय प्रेक्षागृह में चार दिवसीय ‘हर घर तिरंगा’ महोत्सव का भव्य आयोजन सम्पन्न हुआ। तिरंगा राखी कार्यशाला, पेंटिंग व रंगोली प्रतियोगिता, देशभक्ति गीत, नृत्य, नाटक और कविताओं की प्रस्तुतियों ने माहौल को राष्ट्रप्रेम से सराबोर कर दिया। दीप प्रज्ज्वलन से हुई शुरुआत कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी दीपेश कुमार, उप विकास आयुक्त संजय कुमार निराला और जिला कला संस्कृति पदाधिकारी स्नेहा कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मंच से शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और तिरंगे के सम्मान का संदेश दिया गया। बच्चों ने बांधा देशभक्ति का रंग स्नेहा कुमारी के नेतृत्व में विभिन्न विद्यालयों और डांस क्लास के बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। स्वरांजली समूह की बच्चियों के स्वागत नृत्य ने कार्यक्रम की शुरुआत को खास बना दिया। तिरंगा राखी कार्यशाला में नन्हें हाथों ने तिरंगे रंगों से सजी सुंदर राखियां तैयार कीं। प्रतियोगिताओं में दिखी रचनात्मकता पेंटिंग और रंगोली प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने तिरंगे, स्वतंत्रता संग्राम और वीर शहीदों के चित्रों के जरिए अपनी कला का प्रदर्शन किया। दर्शकों ने बच्चों की कल्पनाशीलता और रचनात्मकता की खूब सराहना की। डीएम ने दी बच्चों को बधाई जिलाधिकारी दीपेश कुमार ने कहा, “यह पहली बार इस तरह का आयोजन हुआ है, जिसमें स्कूली बच्चों की भागीदारी से देशभक्ति की भावना को नया आयाम मिला है।” बड़ी संख्या में अभिभावक, शिक्षक और सांस्कृतिक प्रेमी कार्यक्रम में मौजूद रहे और तालियों की गड़गड़ाहट से बच्चों का उत्साह बढ़ाया।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0