श्री माकेश्वर नाथ मंदिर में देर रात तक चला हनुमान चालीसा पाठ व शिव भजन

Aug 7, 2025 - 04:30
 0  0
श्री माकेश्वर नाथ मंदिर में देर रात तक चला हनुमान चालीसा पाठ व शिव भजन
भास्कर न्यूज |नवादा शहर के हृदयस्थल मेन रोड स्थित श्री माकेश्वर नाथ मंदिर में मंगलवार की रात श्रद्धा, भक्ति और संगीत की अलौकिक छटा से सराबोर हो गया। मंदिर प्रांगण में शाम आठ बजे से आरंभ हुए हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन देर रात तक चलता रहा। सैकड़ों श्रद्धालु इस भव्य आयोजन में शामिल होकर धर्ममयी वातावरण में डूबे रहे।हनुमान चालीसा पाठ के बाद शुरू हुआ शिव भजन कार्यक्रम श्रद्धालुओं के लिए यादगार बन गया। भजन गायक अंकित उपाध्याय, मुकेश रंगीला, रोहित कुमार और उदय कुमार की भावपूर्ण प्रस्तुतियों ने भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। जय श्रीराम, बम-बम भोले और शिव तांडव स्तोत्र जैसे भजनों की गूंज से मंदिर प्रांगण भक्तिरस में सराबोर हो उठा। कार्यक्रम का आयोजन मंदिर समिति द्वारा किया गया था। समिति के सदस्य एवं पूर्व मजिस्ट्रेट कैलाश महथा ने कहा कि ऐसे आयोजन से समाज में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार होता है।मंदिर को सिर्फ पूजा का केंद्र न मानकर सामाजिक जागरूकता का मंच बनाना चाहिए ।वहीं कौशलेंद्र नारायण सिंह ने कहा ऐसी रातें जीवन में शांति और ऊर्जा लाती हैं।संतोष चौधरी बोले,भजनों ने मन को छू लिया। आयोजन अनुकरणीय है। प्रशांत कुमार ने कहा, बच्चों और युवाओं को जोड़ने का सुंदर प्रयास है। इस अवसर पर शहर के कई प्रतिष्ठित लोग मौजूद रहे। मौके पर अमरनाथ पांडेय, मनोज चौधरी, और राहुल महथा प्रमुख थे। सभी ने आयोजन की सराहना की और भविष्य में भी इस तरह के भक्ति कार्यक्रमों की मांग की।यह आयोजन न केवल श्रद्धा का प्रतीक था, बल्कि नवादा की सांस्कृतिक चेतना का भी प्रतिबिंब था।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News