शिवहर में 13 सितंबर को लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत:विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ हुई बैठक

Aug 7, 2025 - 16:30
 0  0
शिवहर में 13 सितंबर को लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत:विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ हुई बैठक
शिवहर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार उदयवंत कुमार के निर्देशानुसार आगामी 13 सितम्बर को आयोजित होनेवाली राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर सचिव विधिक सेवा प्राधिकार ललन कुमार रजक ने एक बैठक विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ किया है। सभी विभागों के अधिकारी को निर्देश दिया गया कि आगामी 13 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत में उपस्थित होकर लोक अदालत को सफल बनाने का कार्य करेंगे इसके लिए अपने विभागों में लंबित वादों के पक्षकारों के नोटिस स-समय भेजकर सुलह की प्रक्रिया प्रारंभ करे। डीपीआरओ को निर्देश दिया गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु अपने स्तर से पोस्टर बैनर लगाकर एवं मीडिया के माध्यम से प्रचार - प्रसार कर लोगों को राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रति जागरूक करने का कार्य करेंगे। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव ललन को मारने बताया है कि इस वर्ष की तीसरी राष्ट्रीय लोक अदालत 13 सितम्बर को सुनिश्चित है।बैठक में डीपीआरओ सह एसडीसी अनुराग कुमार,फॉरेस्टर शोभा कुमारी, निरीक्षक मापतौल- रूपेश कुमार, एसडीओ BSNL - सगीर अहमद उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News