शहर से गांव तक िशव भक्ति में लीन रहे श्रद्धालु
भास्कर न्यूज| बेगूसराय सावन की चौथी और अंतिम सोमवारी पर शहर के शिवालयों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। दिनभर रुक-रुक कर बारिश होती रही। इसके बावजूद भक्तों का उत्साह कम नहीं हुआ। सिमरिया घाट से जल भरकर श्रद्धालु गढ़पुरा जलाभिषेक के लिए जाते दिखे। बरौनी रिफाइनरी टाउनशिप स्थित बीरो धाम, इटवा डीएवी के पास नवनिर्मित शिवालय, पीपरा, कर्पूरी स्थान, काली स्थान, नौलखा मंदिर, हरहर महादेव चौक, अशोक नगर, जुडीशियल कॉलोनी और ऑफिसर्स कॉलोनी के शिवालयों में बेलपत्र चढाएं गए। दूध से अभिषेक किया गया। कर्पूरी स्थान मंदिर पूजा समिति के भानू ने बताया कि सुबह चार बजे से ही श्रद्धालु मंदिर पहुंचने लगे थे। दिनभर पूजा-अर्चना करने वालों की भीड़ लगी रही। शुभ दिन होने के कारण लोगों ने घरों में भी महादेव की विशेष पूजा की। कई लोगों ने इस मौके पर नई गाड़ियां भी खरीदीं। नावकोठी| प्रखंड के सभी नौ पंचायत के शिवालयों में जलाभिषेक के लिए शिवभक्तों का तांता लगा रहा। शिवभक्तों ने महेशवाड़ा, बभनगामा, पहसारा, वृंदावन, टेकनपुरा,छतौना, नावकोठी, गम्हरिया, पीर नगर, ररिऔना, रजाकपुर, सैदपुर, समसा, हसनपुर बागर आदि में पवित्र सरोवर में स्नान कर शिवालयों में धतुरा, बेलपत्र ,दुर्वाआदि से पूजा अर्चना की। बोलबम,हरहर महादेव, हरहर शंभू के जयघोष से मंदिर परिसर गुंजायमान हो उठा। शिवालयों में शिव शिष्यो ने सत्संग का आयोजन किया। कीर्तन भजन आदि से संपूर्ण इलाका शिवमय हो गया। शिवालयों को बिजली के बल्ब, झालर आदि से आकर्षक ढंग से सजाया गया। इसकी मनोरम छटा देखते ही बनती थी। शिवभक्तों से शिवालयों में काफी जमघट नजर आया।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0