वोटर अधिकार यात्रा को जन आंदोलन बनाना होगा : राजद

Aug 21, 2025 - 04:30
 0  0
वोटर अधिकार यात्रा को जन आंदोलन बनाना होगा : राजद
भास्कर न्यूज| मुंगेर वोटर अधिकार यात्रा की सफलता के लिए राजद नेता अविनाश कुमार विद्यार्थी उर्फ मुकेश यादव की अगुवाई में बुधवार को क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम किया। महागठबंधन के नेताओं ने इस दौरान बांक काली स्थान में बांक पंचायत के लोगों के साथ बैठक कर लोगों को बताया कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, वीआईपी पार्टी नेता मुकेश साहनी, वामपंथी नेता दीपांकर भट्टाचार्य का गुरुवार यानी कल शाम मुंगेर की सीमा में प्रवेश होगा। कहा गया कि शाम 7 बजे यात्रा में शामिल सभी नेताओं के द्वारा हेमजापुर में लोगों से संवाद कार्यक्रम रखा गया है। इसके अलावा सभी नेता रात्रि में विश्राम हसनगंज के लाल खां चौक के समीप मैदान में करेंगे। वोटर अधिकार यात्रा पुनः अगले दिन शुक्रवार को चंदन बाग हनुमान मंदिर चौक से सोझी घाट, भगत सिंह चौक, कौड़ा मैदान, डीजे कालेज, बांक गांव होते हुए नौवागढ़ी, बरियारपुर, घोरघट होते भागलपुर जिला में यात्रा प्रवेश करेगा। वोट अधिकार यात्रा मुंगेर प्रभारी अर्चना रविदास व मुकेश यादव ने बताया कि देश और प्रदेश की एनडीए सरकार चुनाव आयोग से मिलकर हमारे वोटर की चोरी कर रही है। पूरे बिहार में गरीब, शोषित, पीड़ित, किसान, मजदूर, अल्पसंख्यक समाज के करीब 65 लाख मतदाताओं के नाम को काट दिया गया है। इसके विरोध में हमलोग सड़क पर निकलकर अपने नेताओं के इस यात्रा का समर्थन करना है और अपने वोट के अधिकार की चोरी को रोकना है। इस लड़ाई को जन आंदोलन बनाना होगा। कामरेड दशरथ सिंह, प्रमोद यादव, विनय कुमार सुमन, युगल किशोर, कामरेड लखन कुमार ने कहा की वोटर लिस्ट से नाम काटने के पीछे एक बड़ी साजिश है। आने वाले दिनों में लोगों को राशन, वृद्धा, विधवा, दिव्यांग पेंशन सहित इन्दिरा आवास जैसे लाभों से लोगों वंचित करने की योजना है। महा गठबंधन के लोग अपने नेताओं के समर्थन में यात्रा के रास्ते बच्चे, बुजूर्ग, नौजवान, महिलाएं अपने हाथों में झंडा लेकर खड़ा होना है और अपने नेता को भरोसा दिलाना है कि आप की इस लड़ाई में हमलोग साथ हैं। मौके पर राजद के दिनेश यादव, मनीष कुमार, शिशिर कुमार लालू, संजय पासवान, आसिफ वसीम, कैसर फैयाज, आदर्श कुमार राजा, सुशांत रंजन पप्पू, पिंकी यादव आदि दर्जनों लोग मौजूद थे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News