सुपौल में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले नगर परिषद सुपौल के बोर्ड की अंतिम बैठक शुक्रवार को परिषद कार्यालय सभागार में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा राघव ने की। सीएम नीतीश कुमार के संभावित आगमन को देखते हुए शहर में विशेष सफाई अभियान, चूना-ब्लीचिंग छिड़काव और फॉगिंग कराने पर सहमति बनी। निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल बैठक के दौरान पार्षदों ने कई वार्डों में हो रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर आपत्ति जताई। उनका कहना था कि कई सड़कों की हालत तीन-चार महीने में ही खराब हो गई है।इस पर कार्यपालक पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि निविदा में रिपेयरिंग का प्रावधान नहीं है, लेकिन लापरवाही पाए जाने पर अभियंता पर कार्रवाई की जाएगी। कर प्रणाली पर चर्चा, भूमि कर को लेकर प्रस्ताव बैठक में रिक्त भूमि कर का मुद्दा भी उठा। वार्ड 06 के पार्षद अजीत कुमार आर्य ने कहा कि कई क्षेत्रों की जमीन कृषि योग्य है और वहां विकास की संभावना नहीं है।मुख्य पार्षद ने आश्वासन दिया कि इस पर विस्तृत प्रस्ताव सरकार को भेजा जाएगा।होल्डिंग टैक्स वसूली के लिए लगाए गए क्यूआर कोड निष्क्रिय होने पर संबंधित एजेंसी को सुधार का निर्देश दिया गया। पीएम आवास योजना और सफाई मशीन की योजना वार्ड 27 की पार्षद लक्ष्मी देवी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों को पहली किस्त नहीं मिलने का मुद्दा उठाया। मुख्य पार्षद ने लाभुकों और पार्षदों को सही जानकारी उपलब्ध कराने का आदेश दिया।उन्होंने कहा कि अंतिम किश्त का भुगतान जारी है और जल्द नए लाभुकों को भी राशि मिलेगी। साथ ही, शहर में स्वीपिंग मशीन से सफाई कार्य शुरू करने की योजना साझा की गई। व्यवसायिक होल्डिंग टैक्स में राहत बैठक में राज्य कैबिनेट के निर्णय के अनुरूप व्यवसायिक होल्डिंग टैक्स में छूट लागू करने की घोषणा हुई। होटल, हेल्थ क्लब, जिम और मैरेज हॉल पर टैक्स तीन गुना से घटाकर दो गुना कर दिया गया।छोटे दुकानों, गोदामों और कुटीर उद्योगों को टैक्स में बड़ी राहत देने का फैसला लिया गया। पूर्व कार्यपालक पदाधिकारी को विदाई बैठक में पूर्व कार्यपालक पदाधिकारी देवर्षि रंजन को विदाई दी गई। इस मौके पर उप मुख्य पार्षद रजिया परवीन सहित सभी वार्ड पार्षद मौजूद रहे।