स्मैक के सेवन-बिक्री के खिलाफ लोगों को दिलवाई शपथ:अरवल में अवैध नशे के खिलाफ पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान

Sep 13, 2025 - 00:30
 0  0
स्मैक के सेवन-बिक्री के खिलाफ लोगों को दिलवाई शपथ:अरवल में अवैध नशे के खिलाफ पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान
अरवल जिले में शुक्रवार को स्मैक के सेवन और बिक्री पर रोक को लेकर एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस मौके पर आम लोगों को शपथ दिलवाई गई कि वे स्मैक का न तो सेवन करेंगे, न ही बिक्री का समर्थन करेंगे, बल्कि इसके खिलाफ समाज में जागरूकता फैलाएंगे। पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी कार्यक्रम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) कृति कमल और सदर थाना अध्यक्ष मोहम्मद अली साबरी मौजूद रहे।अधिकारियों ने नशे से होने वाले सामाजिक और पारिवारिक नुकसान के बारे में विस्तार से बताया और लोगों से इस बुराई के खिलाफ एकजुट होने की अपील की। समाज को नशामुक्त बनाने का संकल्प पुलिस ने कहा कि स्मैक और अन्य मादक पदार्थ समाज को कमजोर कर रहे हैं।सभी नागरिकों को नशामुक्त समाज बनाने में सहयोग देना चाहिए।अधिकारियों ने चेतावनी दी कि स्मैक की खरीद-फरोख्त या सेवन करते पकड़े जाने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। लोगों में दिखा उत्साह शपथ कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए।उन्होंने संकल्प लिया कि वे नशे के खिलाफ अभियान में पुलिस का साथ देंगे और आने वाली पीढ़ी को इस लत से बचाने के लिए जागरूकता फैलाएंगे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News