भूमिहार समाज ने राज्यपाल से मुलाकात की:बिहार के पहले सीएम डॉ. श्रीकृष्ण सिंह को भारत रत्न देने समेत 7 मांगें रखी

Sep 13, 2025 - 00:30
 0  0
भूमिहार समाज ने राज्यपाल से मुलाकात की:बिहार के पहले सीएम डॉ. श्रीकृष्ण सिंह को भारत रत्न देने समेत 7 मांगें रखी
खगड़िया जिले के परबत्ता विधानसभा विधायक डॉ. संजीव कुमार के नेतृत्व में भूमिहार ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधि मंडल ने शुक्रवार को पटना में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल के समक्ष सात सूत्री मांगें रखीं। समाज की प्रमुख मांगों में बिहार के पहले सीएम डॉ. श्रीकृष्ण सिंह को भारत रत्न देने का प्रस्ताव शामिल है। साथ ही बिहटा एयरपोर्ट का नामकरण किसान नेता स्वामी सहजानंद सरस्वती के नाम पर करने की मांग की गई। जातीय सर्वेक्षण में भूमिहार ब्राह्मण जाति के नाम में सुधार की मांग भी रखी गई। अन्य मांगों में महारानी जानकी कुंवर मेडिकल कॉलेज जैसी संस्थाओं से ऐतिहासिक नामों को मिटाने पर रोक लगाने की मांग शामिल है। EWS वर्ग के लिए सरकारी सेवाओं में आयु सीमा में छूट और छात्रावास की सुविधा की मांग की गई। बाढ़ की समस्या के स्थायी समाधान के लिए रिवर इंटरलिंकिंग और नए बैराज निर्माण का प्रस्ताव रखा गया। राज्यपाल ने प्रतिनिधि मंडल की मांगों को गंभीरता से सुना। उन्होंने इन मुद्दों को प्रधानमंत्री तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में विधान पार्षद राजीव कुमार, कंचन सिंह, डॉ. अमृता सिंह, अंकित चंद्रयान और मेघा शाही शामिल थे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News