नवादा में गांधी इंटर विद्यालय के मैदान में शुक्रवार को आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने अपनी ही पार्टी के नेताओं को नसीहत दी। उन्होंने मंच से कहा, “कुछ नेता फॉरच्यूनर में घूमते हैं, क्या अब उन्हें जीएसटी कम लगेगा?”। शाहनवाज ने आगामी विधानसभा चुनावों में एनडीए की मजबूत वापसी का दावा किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कल्याणकारी योजनाएं धर्म और जाति से ऊपर उठकर सभी तक पहुंचती हैं। “सरकार उन तक भी मदद पहुंचाती है, जिन्होंने हमें वोट नहीं दिया,”। अशोक चौधरी का महागठबंधन पर सीधा वार बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने सम्मेलन से महागठबंधन पर जोरदार हमला बोला। बिना नाम लिए लालू-राबड़ी शासन पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि 2005 से पहले बिहार जंगलराज का प्रतीक था। चौधरी ने 2001-02 के नवादा जेल ब्रेक कांड और 118 नरसंहारों का जिक्र किया।उन्होंने कहा, “नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में कानून का राज स्थापित हुआ है। जातीय हिंसा और अराजकता खत्म हुई, विकास के रास्ते खुले।” कार्यकर्ताओं का उत्साह और चुनावी रणनीति सम्मेलन में हजारों की संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे। मंच से नेताओं ने एनडीए की उपलब्धियों का बखान करते हुए कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर आगामी चुनाव में जीत सुनिश्चित करने की अपील की।नेताओं के भाषणों से स्पष्ट हुआ कि एनडीए जंगलराज बनाम विकास और सुशासन के नरेटिव को चुनावी रणनीति का अहम हिस्सा बना रहा है।