मधेपुरा में वित्तीय समावेशन अभियान को लेकर विशेष कार्यक्रम:RBI महाप्रबंधक ने री-केवाईसी और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं पर दी जानकारी
मधेपुरा सदर प्रखंड के मुरहो स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा परिसर में शुक्रवार को तीन माह के वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान के तहत विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के महाप्रबंधक शिवकुमार यादव शामिल हुए। यह अभियान एक जुलाई से 30 सितंबर तक देशभर के सभी जिलों में ग्राम पंचायत और शहरी निकाय स्तर पर चलाया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक लोगों तक बैंकिंग सेवाएं पहुंचाई जा सकें। री-केवाईसी पर विशेष जोर शिविर में खासतौर पर खाताधारकों के री-केवाईसी पर जोर दिया गया। बैंक अधिकारियों ने बताया कि री-केवाईसी से खातों का संचालन सुचारू रहेगा और सरकारी योजनाओं की राशि सीधे लाभार्थियों तक पहुंच सकेगी। इसके साथ ही प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत नए खाते खोले गए, जिससे वंचित परिवारों को बैंकिंग प्रणाली से जोड़ा जा सके। बीमा और पेंशन योजनाओं में नामांकन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY), प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) और अटल पेंशन योजना (APY) के बारे में जानकारी दी गई।बैंक अधिकारियों ने कहा कि ये योजनाएं गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों को आर्थिक सुरक्षा देती हैं, इसलिए अधिक से अधिक लोगों का नामांकन जरूरी है। डिजिटल लेनदेन में सतर्कता पर जोर शिविर के दौरान वित्तीय साक्षरता और डिजिटल लेनदेन में सावधानी पर भी विशेष सत्र आयोजित हुआ। ग्रामीणों को डिजिटल धोखाधड़ी से बचने के उपाय बताए गए। मुख्य अतिथि शिवकुमार यादव ने कहा,“वित्तीय समावेशन को सार्वभौमिक स्तर तक पहुंचाना आवश्यक है, ताकि सरकार प्रायोजित योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र नागरिक तक पहुंचे।” उन्होंने एसएचजी-बैंक लिंकिंग और महिलाओं के सशक्तिकरण में जीविका दीदियों की भूमिका की सराहना की। बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भागीदारी शिविर में ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाया।मौके पर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय प्रमुख नीरज ज्योर्तिमय, स्थानीय समाजसेवी डॉ. अरुण मंडल, एलडीएम नीतीश कुमार, बीपीएम, बैंक के बीपीओ मुकेश ऋतुराज, ब्रांच हेड शिव कुमार समेत अन्य स्टाफ मौजूद थे।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0