सुपौल सदर प्रखंड के सभा भवन में शुक्रवार को आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने को लेकर DM सावन कुमार सुपौल व SP आरएस शरथ की संयुक्त अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। यह बैठक 43 -सुपौल विधानसभा के सभी सेक्टर पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ की गई। "भेद टोलों" की चर्चा हुई बैठक में अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्र के मतदान केंद्रों की स्थिति की विस्तृत समीक्षा की। इसमें विशेष रूप से उन "भेद् टोलों" की चर्चा हुई, जहां पूर्व में किसी समुदाय को मतदान से रोकने या डराने-धमकाने जैसी घटनाएं दर्ज की गई थीं। माहौल को शांतिपूर्ण बनाए रखें ऐसे मामलों को रोकने के लिए DM एवं पुलिस अधीक्षक ने सख्त निर्देश दिए। साथ ही संबंधित व्यक्तियों की पहचान कर उनके विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। साथ ही, धारा 107 के तहत अग्रिम कार्रवाई कर माहौल को शांतिपूर्ण बनाए रखा जाए। अधिकारी सेक्टर के मतदान केंद्रों का भ्रमण करें बैठक में यह भी सुनिश्चित किया गया कि, संवेदनशील एवं अति संवेदनशील (क्रिटिकल) बूथों तक पहुंचने के लिए पर्याप्त संख्या में वाहनों की उपलब्धता रहे। अधिकारियों को यह निर्देश दिया गया कि वे नियमित रूप से अपने-अपने सेक्टर के मतदान केंद्रों का भ्रमण करें और किसी भी प्रकार की समस्या या अशांति की स्थिति में तत्काल वरीय अधिकारियों को सूचित करें। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त सुपौल, जिला परिवहन पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी सुपौल, प्रखंड विकास पदाधिकारी सुपौल तथा थाना प्रभारी सुपौल समेत अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों ने यह आश्वासन दिया कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान प्रशासनिक एवं पुलिस स्तर पर समन्वय बनाकर शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान संपन्न कराया जाएगा। भयमुक्त मतदान कराना प्राथमिकता प्रशासन के इस कदम से ग्रामीणों में विश्वास बहाल होने की उम्मीद है। अधिकारीगण का कहना है कि भयमुक्त मतदान कराना प्राथमिकता है और इसके लिए हर स्तर पर कड़े प्रबंध किए जा रहे हैं।